सुल्तानपुर : आठ मई को जिले में रहेंगे डिप्टी सीएम

सुल्तानपुर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद का बुधवार कल जिले में आगमन होगा । डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। उपमुख्यमंत्री की जनसभा कार्यक्रम के लिए पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार का चयन किया गया है। इसमें विभिन्न योजना में चयनित लाभार्थियों की भागीदारी होगी। सीडीओ अतुल वत्स ने कई अधिकारियों के साथ सभागार में तैयारियों का जायजा लिया।
इसके अलावा गांव की विकास कार्यक्रम की बुकलेट व जनपद के विभिन्न योजना की प्रगति का डाटा एकत्रित करने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौखिक फरमान जारी किया है। जिला विकास अधिकारी रामउदरेज यादव का कहना है कि अभी लिखित कोई कार्यक्रम नहीं मिला है। आगमन की संभावित सूचना मिली है।