सुल्तानपुर : समस्याओं को लटकाने में नहीं, निपटाने में करती हूं विश्वास- सांसद मेनका

सुल्तानपुर। केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज अपने दौरे के दूसरे दिन कादीपुर विधानसभा मुख्यालय पर वृहद स्तर पर जनसुनवाई कर 147 समस्याओं को सुना और समाधान के लिए विभागों को निर्देशित किया।कार्यक्रम में परियोजना निदेशक केके पांडे,एसडीएम कादीपुर,क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा समेत बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। यहां पर श्रीमती गांधी ने कहा मेरी कोशिश है कि मैं हर पात्र व्यक्ति को आवास दिला सकूं।उन्होंने कहा मैं समस्याओं को लटकाने में नहीं निपटाने में विश्वास करती हूं।अधिकारीगणों को समस्याओं को तत्काल निपटाने को निर्देशित किया।

भ्रष्टाचारियों पर बड़ी कार्रवाई कर जेल भेजे जाने की जरूरत : सांसद मेनका

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर में श्रीमती गांधी ने कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम पर केक काटकर 18 लाभार्थी माताओं को जीवनोपयोगी उपहार वितरित किए।यहां पर श्रीमती गांधी ने कहा कि बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं होता है।मेरे एक पोती है मै बेहद खुश हूं।श्रीमती गांधी ने बरवारीपुर इंटर कॉलेज में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा प्रदर्शित की गई मोटे अनाज की प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनकी प्रशंसा की।श्रीमती गांधी ने गर्भवती महिलाओं को गोद भराई कर नवजात शिशु को अन्नप्राशन भी कराया।

सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि मोटे अनाज के सेवन से प्रत्येक व्यक्ति में पोषण तत्वों की कमी को पूरा किया जा सकता है।श्रीमती गांधी ने बताया कि वह 30 वर्षों से मोटे अनाज का प्रयोग कर रही हैं।उन्होंने कहा अगर मोटे अनाज गरीबों के राशन में शामिल हो जाए तो हम देश के स्वास्थ्य को बदल सकते हैं।श्रीमती गांधी ने नगर पंचायत सभागार कादीपुर में भाजपा बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला को भी संबोधित किया।उन्होंने कहा मिशन -2024 के लिए बूथों को सक्रिय व सशक्त करना पार्टी की प्राथमिकता है।

मोटे अनाज के सेवन से देश के स्वास्थ्य को बदल सकते है : सांसद

श्रीमती गांधी ने कादीपुर में रामचंद्र चौधरी पूर्व विधायक के आवास पर प्रबुद्धजनों से संवाद किया।इसी क्रम में श्रीमती गांधी ने इसराजी देवी बालिका इंटर कॉलेज खण्डौरा व चंद्रभान इंटर कॉलेज करौंदीकला में भी बड़ी संख्या में मौजूद प्रबुद्धजनों से सीधा संवाद किया।श्रीमती गांधी कूरेभार कस्बे में आयोजित होली मिलन समारोह में भी शामिल हुई।सुल्तानपुर जिले की 123 ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट के दौरान ₹5करोड़ के भ्रष्टाचार के खुलासे पर गंभीर सांसद श्रीमती गांधी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों व दोषियों पर बड़ी कार्रवाई कर जेल भेजे जाने की जरूरत है।भ्रष्टाचारी इंसान अपना चरित्र नही बदल सकता है।उन्होंने जिलाधिकारी को भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में बोली सांसद मेनका बेटा- बेटी में फर्क नहीं

श्रीमती गांधी ने पशुओं के लिए प्रत्येक तहसील क्षेत्र में दो-दो एंबुलेंस दिए जाने के केंद्र व राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस के माध्यम से सुल्तानपुर जिले में पशुओं का इलाज भी शुरू कर दिया गया है।आज विभिन्न कार्यक्रमों में तकनीक रणजीत कुमार,डॉ सीताशरण त्रिपाठी, शशिकांत पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी,मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, ब्लॉक प्रमुख श्रवण मिश्रा,संदीप प्रताप सिंह,सुनील सोनी, भूपेंद्र पाठक,संदीप पाण्डेय,शैलेन्द्र सिंह, सुरेश कसौधन, नितीश अग्रहरि,प्रशांत द्विवेदी,प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें