सुलतानपुर : भाजपा नेता से विवाद में दरोगा हुए सस्पेण्ड

सुलतानपुर। भाजपा नेता बृजभूषण मिश्र से अभद्रता के मामले में कूरेभार थाने के एसआई जीतलाल सरोज व एसआई राजेश राव को एसपी डा0 विपिन मिश्रा ने सस्पेंड कर दिया है। मामले को सुलतानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने संज्ञान लिया था। उन्होंने एसपी से वार्ता कर मामले को गंभीरता से लेने की बात कही थी। जिस पर एसपी ने विनोद सिंह को आश्वस्त कर त्वरित कार्यवाही करते हुये दोनों दरोगाओं को सस्पेण्ड कर दिया।
दरअसल यह मामला कूरेभार थाने का है।

जहां शुक्रवार को भाजपा नेता बृजभूषण मिश्रा और थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेश राव व जीतलाल सरोज से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि एसआई राजेश राव व जीतलाल सरोज ने बृजभूषण से अभद्रता करनी शुरू कर दी और काफी बुरा भला कहने लगा। इस बात की जानकारी जब भाजपा नेताओं को लगी तो उन्होंने तत्काल पुलिस के आलाधिकारियों से वार्ता की।

वही सुलतानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा से बात की और मामले को गंभीरता से लेने की बात कही। वहीं एसपी विपिन मिश्रा ने भी विधायक विनोद सिंह को आश्वस्त करते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये एसआई जीतलाल सरोज व एसआई राजेश राव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें