सुल्तानपुर : एम्बुलेंस में प्रसूता ने बेटे को दिया जन्म

सुल्तानपुर। प्रसव पीड़ा होने पर जिला महिला अस्पताल सुलतानपुर जा रही एक गर्भवती महिला ने एम्बुलेंस में ही बेटे को जन्म दिया। एम्बुलेंस कर्मियो की सजगता से जच्चा व बच्चा दोनो के सुरक्षित होने पर परिवारीजनों ने उनका आभार जताया है। बिकास खण्ड दूबेपुर अंतर्गत स्थानीय पीएचसी भादा पर तैनात एम्बुलेंस 102 के ईएमटी धीरेंद्र कुमार मिश्रा व पायलट आलोक तिवारी को सूचना मिली कि गांव अमहट निवासी दुर्गेश की पत्नी जया देवी को प्रसव हेतु अस्पताल ले जाना है।

परिजनों ने एम्बुलेंस कर्मियो का जताया आभार

सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस कर्मी पीडि़त महिला को लेकर सरकारी अस्पताल ले जा रहे थे कि तभी रास्ते मे ही महिला को प्रसव पीड़ा तेज हो गयी। एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी धीरेंद्र कुमार मिश्रा और पायलट आलोक तिवारी ने पीडि़ता के साथ मौजूद महिलाओं की देखरेख में चिकित्सक से मोबाइल पर सम्पर्क कर एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव करवा दिया।

प्रसूता ने पुत्र को जन्म दिया। एम्बुलेंस कर्मियो ने एहतियात के तौर पर प्रसूता व पुत्र को जिला महिला चिकित्सालय सुलतानपुर में लाकर भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने घर भेज दिया। जच्चा बच्चा के सुरक्षित घर पहुंचने से परिवारीजन काफी खुश नजर आ रहे हैं। परिवारीजनों ने एम्बुलेंस कर्मियो का आभार जताया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें