सुल्तानपुर : बढ़ेगी प्राकृतिक और गोबर खाद से मोटे अनाज की पैदावार

सुल्तानपुर । जिले के कृषि विभाग ने मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई श्री अन्न योजना को धरातल पर उतारने और उसे अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू कर दी है । कृषि विभाग की ओर से जिले में प्राकृतिक विधा व गोबर खाद पर आधारित मोटे अनाज की खेती के लिए सभी विकासखंड में सर्वे की प्रक्रिया शुरू करने का होमवर्क शुरू कर दिया है ।

मोटे अनाज की खेती के लिए सभी विकास खंडों में शुरू होगा सर्वे

विकास खण्डों से सर्वे रिपोर्ट आने के बाद किसानों को बीज उपलब्ध कराया जाएगा । जिला कृषि अधिकारी एसएन चौधरी ने बताया कि जनपद में पहले से ही कुछ तहसील क्षेत्रों के किसान मोटे अनाज में शामिल मक्का ज्वार बाजरा की खेती करते रहे हैं । मोटे अनाजों की खेती के क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए जल्द ही किसानों को सांवा, कोदो, रागी व अन्य मोटे अनाजों का बीज उपलब्ध कराया जाएगा । इससे खेती भी शुरू हो जाएगी ।

श्री अन्न योजना को धरातल पर उतारने में जुट गया कृषि विभाग

जिला कृषि अधिकारी एसएन चौधरी ने बताया कि श्री अन्य योजना के तहत प्राकृतिक विधा व गोबर खाद पर आधारित मोटे अनाज की खेती को प्राथमिकता दी जा रही है और इसके लिए किसानों को बीज देकर प्रेरित करने के अलावा मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि जनपद के सभी 14 विकास खंडों में सहायक विकास अधिकारी ( कृषि ) को गांव स्तर पर सर्वे के निर्देश दिए गए हैं । सर्वे रिपोर्ट आने के बाद सर्वे रिपोर्ट के आधार पर मोटे अनाजों के बीज को उपलब्ध कराया जाएगा । जिला कृषि अधिकारी एसएन चौधरी ने बताया कि प्राकृतिक व गोबर खाद पर आधारित खेती से फसलों का उत्पादन तो अच्छा होगा ही साथ ही किसानों की आय बढ़ेगी । उन्होंने बताया कि प्राकृतिक गोबर खाद पर आधारित मोटे अनाज की खेती के लिए सारी तैयारियां कर ली गई है । जिले भर से हजारों किसान मोटे अनाज की खेती करेंगे । उन्होंने उम्मीद जताई है कि बहुत जल्द ही किसान मोटे अनाज की खेती करना शुरू कर देंगे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें