सुल्तानपुर : होली-शबे बरात को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

सुल्तानपुर । आगामी होली एवं शबेबरात पर्व के मद्देनजर कूरेभार थाना परिसर में शनिवार को उपजिलाधिकारी सदर एवं सीओ बल्दीराय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई । बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी सदर सीपी पाठक ने कहा कि रंगों का पर्व होली प्रेम व सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग के साथ मनाए।

होली पर्व में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर नही बख्शा जाएगा। इसलिए सभी त्योहारों को मिलजुलकर भाईचारा के साथ मनाएं। अगर किसी को कोई परेशानी आती है तब शीघ्र पुलिस को अवगत कराएं, जिससे की समस्या का समाधान किया जा सके। साथ ही बल्दीराय सीओ रमेश कुमार ने कहा कि एक दूसरे का सम्मान करते हुए होली का त्योहार मनाए।

होली के पर्व को प्रेम व सौहार्द से मनाएं

उन्होंने लोगों से अपील की त्यौहार को त्यौहार की तरह मनाए जिससे क्षेत्र में आपसी सौहार्द बना रहे। इस दौरान थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि होली पर्व पर मोटरसाइकिल से हुड़दंग नहीं करने की अपील की। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चालको पर पैनी नजर रखी जायेगी। जिससे अराजक तत्वों पर नियंत्रण रखा जा सके । पर्व पर खलल डालने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण किया जाएगा। इस दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान एव सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें