सुल्तानपुर : शिक्षामित्र की सड़क हादसे में मौत, संगठन ने जताया शोक

सुल्तानपुर। कोतवाली नगर क्षेत्र के अमहट के पास तुराबखानी मोड़ के पास शनिवार को स्कूल जाते समय शिक्षामित्र शर्मिला यादव 43 वर्ष प्राथमिक विद्यालय ढाहा फिरोजपुर विकासखंड- दुबेपुर को डम्पर ने टक्कर मार दी। जिससे वह लहूलुहान हो गई।उपचार के लिए लखनऊ ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्रा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल एडमिट कराया। बिगड़ते हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उनको तत्काल लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया।. परिवार के लोग एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। ट्रामा पहुचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

शनिवार को स्कूल जाते समय को अमहट के पास तुराबखानी मोड़ के पास डंपर के चपेट में आने से घायल शिक्षामित्र ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

मीडिया प्रभारी सुतीक्ष्ण तिवारी ने ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने बताया कि दिवंगत शिक्षामित्र अपने पीछे अपने पति राकेश यादव व पुत्र अमन यादव (18 वर्ष) ऋषभ यादव (16वर्ष) को छोड़ गई हैं। इस दुख की घड़ी में आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एशोसिएशन सुलतानपुर ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

इस दुख की घड़ी मे दिनेश चंद्रा जिलाध्यक्ष ,केसी. मिश्रा संरक्षक, प्रदीप यादव महामंत्री,मोहम्मद रईस खान जिला मंत्री,अवधेश पांडे,उपाध्यक्ष राजेश कृष्णबंसी, अखिलेश तिवारी ब्लाक अध्यक्ष दूबेपुर तथा प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय ने गहरा दुख व्यक्त किया है उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें