सुल्तानपुर : आगामी त्योहार दीपावली व डालाछढ को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने किसी कमर

 

भूपेन्द्र सिंह वत्स
सुल्तानपुर : दीपावली त्यौहार को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। बुधवार को शहर क्षेत्र में जहां डीएम व एसपी ने भ्रमण कर लोगों से शांति पूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की। वही जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के गोसाईंगंज, बरौंसा, मोतिगरपुर दियरा समेत कई अन्य बाजारों में एसडीएम विधेश कुमार व सीओ दलबीर सिंह ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर आपसी सौहार्द को कायम रखते त्यौहार मनाने का अनुरोध किया। पैदल गश्त के दौरान दोनों अधिकारियों ने व्यापारियों को उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम जयसिंहपुर विधेश कुमार व सीओ दलबीर सिंह ने गोसाईंगंज कस्बे में स्थित सर्राफा की दुकानों का निरीक्षण किया।

https://youtu.be/gzEjjoJNFDo

यहां अधिकारियों ने दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल करते हुए जहां कैमरे नहीं लगे थे वहां कैमरे लगाने के निर्देश दिए।इतना ही नहीं दोनों अधिकारियों ने दिवाली के त्योहार पर पटाखों को लेकर दुर्घटनाओं से बचाव समेत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान पटाखों के गोदाम का भी निरीक्षण किया गया। एसडीएम ने पटाखा व्यापारी के लाइसेंस आदि कागजों की जांच की। व्यापारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उसके व किसी भी पटाखा दुकानदार के द्वारा बाजार में पटाखों की बिक्री नहीं की जाएगी। सीओ ने कहा कि अगर कोई नियम का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।