सनी लियोनी और आलिया भट्ट का नंबर ट्विटर पर हुआ लीक?

क्या सच में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और सनी लियोनी (Sunny Leone) का मोबाइल नंबर लीक हो गया ? जी हां कुछ ऐसा ही दावा ट्विटर किया जा रहा है. दरअसल कुछ ट्विटर यूजर्स लोगों को मुर्ख बनाकर धोखे से 8866288662 पर कॉल करवा रहे है. यह एक एक टोल-फ्री नंबर है, जिसे हाल ही में बीजेपी (BJP) ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर लोगों का समर्थन जुटाने के मकसद से शुरू किया था. कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर मिस कॉल देकर अपना समर्थन दर्ज करवा सकता है.

कई ट्वीट्स में सीएए (नागरिकता कानून) को सर्मथन देने वाले इस नंबर को सनी लियोनी का पर्सनल नंबर बताकर फैलाया जा रहा है. ट्वीट में दावा किया गया है कि यह रागिनी एमएमएस-2 की अभिनेत्री का लीक हुआ नंबर है. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के नाम पर भी किया जा रहा है. इस झूठे खेल में कई अन्य मशहूर हस्तियों के नाम का सहारा लिया जा रहा है, जिससे उनके प्रशंसक बीजेपी के टोल फ्री नंबर पर कॉल करें.

लोगों को मुर्ख बनाने के लिए कई लुभावने ऑफर्स का भी सहारा लिया जा रहा है. जिसमें फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, मुफ्त मोबाइल डेटा, नौकरी दिलाने समेत लड़कियों के साथ हॉट चैट तक कराने की बात कही जा रही है. ऐसे में लोगों को आगाह किया जाता है कि वे सतर्क रहें और ऐसे फेक, ललचानेवाली चीजों से खुद को सुरक्षित रखें.

कुछ और फर्जी ट्वीट्स-

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ हफ़्तों से देश में नागरिकता कानून को लेकर मचे बवाल के बाद बीजेपी ने इस कानून के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए 8866288662 टोल फ्री नंबर लॉन्च किया. इसके जरिए बीजेपी सीएए पर देशभर में विरोध प्रदर्शनों का जवाब देने की तैयारी में है. साथ ही बीजेपी नागरिकता कानून पर लोगों से संपर्क करने और इस कानून के बारे में उन्हें पूरी जानकारी देने के लिए पांच जनवरी से जनसंपर्क अभियान भी शुरू करने जा रही है. यह अभियान 10 दिनों तक चलेगा, जिसमें पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आम लोगों से संपर्क करेंगे.