IPL को लेकर चल रहा संशय समाप्त, भारत में ही कराने का हुआ निर्णय…

Image result for आईपीएल

विश्व की सबसे धनी क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 12वें संस्करण की मेजबानी को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लग गया है। उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त प्रशासकों की समिति(सीओए) ने फैसला किया है कि आईपीएल-2019 भारत में ही खेला जाएगा।इससे पहले यह माना जा रहा था कि भारत में आम चुनावों के चलते इसकी मेजबानी किसी और देश को दी जा सकती है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सम्पन्न हुई सीओए की बैठक में केंद्रीय और राज्य एजेंसियों से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, आईपीएल के 12वें संस्करण के शुरू होने की तारीख को लेकर 23 मार्च 2019 का प्रस्ताव रखा गया है। हालांकि पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा संबंधित अधिकारियों से सलाह के बाद फाइनल की जाएगी।

Related image

सीओए आईपीएल-2019 के पूरे कार्यक्रम को जारी करने से पहले स्टेक होल्डर्स(हिस्सेदारों) से भी चर्चा करेगी। आईपीएल के आयोजन तिथि इस बार विश्वकप से भी टकरा सकती थी, जो 30 मई से इंग्लैंड की मेजबानी में शुरू होगा और 14 जुलाई तक चलेगा। हर साल आईपीएल अमूमन अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होकर मई के अंतिम सप्ताह तक चलता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने के आसार हैं। जस्टिस लोढ़ा समिति की सिफारिशों के मुताबिक, आईपीएल और किसी इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नमेंट के बीच 15 दिन का अंतराल होना जरूरी है। उल्लेखनिय है कि आईपीएल को दो बार भारत से बाहर आयोजित किया गया है। पहली बार 2009 में इसे दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में आयोजित किया गया था, जबकि पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान 2014 में आंशिक तौर पर इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें