भास्कर समाचार सेवा
स्वार/रामपुर। स्वार टांडा विधानसभा विधायक शफीक अहमद अंसारी ने अपने कैम्प कार्यालय/निवास निकट भारतीय स्टेट बैंक बिलासपुर रोड स्वार में जनता दरबार लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें तुरंत निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए।विधायक ने समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए समस्याओं से संबंधित अधिकारियों से बात करके समस्या का समाधान कराया। कुरैशी समाज का प्रतिनिधि मंडल विधायक जी से मिला विधायक ने कुरैशी समाज के लोगों को निर्देश दिए की कोई भी खुले में मीट नहीं बचेगा और साफ सफाई का विशेष ध्यान देगा मीट विक्रेता मूल्य पर विशेष ध्यान दें।अधिक मूल्य पर मीट ना बेचें बेसिक शिक्षा कल्याण समिति का एक शिष्ठमंडल सोमवार को अपना दल एस के विधायक शफीक अहमद अंसारी के कार्यालय पहुंचा और विधायक का फूल मालाओं व शाॅल उड़ाकर सम्मानित किया। विधायक शफ़ीक़ अहमद अंसारी से सभी स्कूल संचालकों के शिक्षा से संबंधित सभी अड़चनों को दूर करने के प्रस्ताव रखा और सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षको की हर माह ट्रेनिंग विभाग द्वारा किये जाने की मांग रखी है विधायक जी ने गंभीरता से लेते हुए जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर इस्लाम मेंबर, रफीक अहमद अंसारी, इदरीस खां, फुरकान जाफर, सरफराज चौधरी, अरबाज आलम, मोहम्मद अकरम, सलीम अंसारी, सोरन सिंह, महेंद्र सिंह, जावेद अली, परवेज अख्तर, रागिब,स्वार टांडा विधानसभा मीडिया प्रभारी मो.आसिफ अंसारी आदि मौजूद रहे।