Swiggy करेगा ट्रेन में भी फूड डिलीवरी, जाने कहा मिलेगी ये सुविधा

अब ट्रेन में बैठे -बैठे आप आसानी से कर सकते है ऑनलाइन फूड आर्डर। हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन की यात्रा करते हैं और खाना आर्डर करते है जो ज्यादातर लोगो को पसंद नहीं आता है ऐसे में Swiggy ने IRCTC के साथ पार्टनरशिप की है. शुरुआत में स्विगी चार स्टेशन बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम पर खाना प्रोवाइड कराएगा।

खाना ऑर्डर करने के लिए आपको IRCTC E-Catring पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा यहाँ आप अपने पीएनआर नंबर के जरिए आसानी से फूड ऑर्डर कर सकते हैं. हलाकि IRCTC ने पिछले साल अक्टूबर में Zomato के साथ भी पार्टनरशिप की थी, जो भारत के कई स्टेशनों पर फूड डिलीवरी सर्विस देते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें