पीलीभीत में पहली बार आयोजित हो रहा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। गांधी स्टेडियम में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के तत्वाधान में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय टूर्नामेंट का शुभारंभ कर दिया।

तीन दिवसीय जनपद स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया है। जिला खेल विकास प्रेात्साहन समिति की ओर से जनपद की पहली प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जिला विकास प्रोत्साहन समिति को सक्रिय करते हुए यह आयोजन का शंखनाद किया किया हैं। जनपद के स्तर पर 16 क्रिकेट टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। पहले दिन 4 मैच गांधी स्टेडियम एवं 4 मैच ड्रमण्ड कॉलेज में खेले गए। क्रिकेट टूर्नामेट का पहला मैच ललौरीखेडा क्रिकेट क्लब एवं इण्डियन चौम्पियनशिप के हुआ।

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने टास उछालकर गांधी स्टेडियम में प्रारम्भ कराया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आये खिलाडियों से डीएम ने परिचय प्राप्त किया। लकी ड्रा में विभिन्न टीमो के मघ्य खेले जाने वाले 8 मैचों का आयोजन हुआ। इसमे दूसरा मैच ड्रमण्ड कालेज और विद्या मन्दिर एवं रायल टाण्डा के मध्य खेला गया। तीसरा मैच पंचम दास क्लब पूरनपुर एवं ज्योरह कल्यानपुर बरखेड़ा के मध्य हुआ। चौथा मैच चिरौंजी लाल बीरेन्द्र पाल विद्या मन्दिर मरौरी एवं गांधी स्मारक विद्यालय के बीच ड्रमण्ड कालेज में, पांचवा मैच अमरिया क्रिकेट क्लब एवं टीम 11 पीलीभीत के बीच गांधी स्टेडियम में, छठा मैच गंगाराम मेमोरियल एवं क्षत्रपति शिवाजी बरखेड़ा के बीच ड्रमण्ड कालेज में, सातवां मैच चौसरा बीसलपुर एवं पीलीभीत राइडर के मध्य गांधी स्टेडियम में, एवं आठवां मैच एस0एन0इण्टर कालेज मरौरी एवं ललौरीखेडा क्रिकेट क्लब के बीच ड्रमण्ड कालेज में आयोजित किया गया। इस दौरान राजेश कुमार शुक्ला उपजिलाधिकारी सदर, जिला क्रीडा अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

पीएम-सीएम की जय जयकार से गूंजी बरेली की फिजा

बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, लोकसभा चुनाव

अपना शहर चुनें