“चाय विद वोटर्स” जनसंपर्क बना चर्चा का विषय

भास्कर समाचार सेवा

बदायूं। अभी नगर पालिका चुनाव की तारीख भी नहीं आयी है लेकिन चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो गयी हैं। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये संभावित प्रत्याशियों के पोस्टर जगह जगह लगे हुए दिख जायेंगे। जिन लोगों ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है उन्होंने जनसम्पर्क व बैठकें करना भी प्रारम्भ कर दिया है। इसी क्रम में नगरपालिका चुनाव में आमिर सुल्तानी का भी नाम सामने आया है। लगभग तीन सप्ताह पूर्व जब आमिर सुल्तानी ने अपनी कमपेनिंग शुरू की तो लोगों ने उन्हें हल्के में लिया। लेकिन उनकी मीटिगों ने धीरे-धीरे जब विशाल रूप ले लिया और उनके साथ जन समूह आ खड़ा हुआ तो वह नगर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। और उनके विरोधियों के मुंह भी बंद होने लगे हैं। आमिर सुल्तानी ‘चाय विद वोटर्स’ टाइटिल के साथ लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने बगैर किसी की मदद के अपना जो स्थान बनाया है इसके लिए अब उनके विरोधियों को भी कोई जवाब देते नहीं बन रहा।