राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए शिक्षक सुनील कुमार दीक्षित

निजी वेतन से बालिकाओं के लिए विद्यालय में बनवाये थे शौचालय

पूर्व राज्यपाल व जिलाधिकारी भी कर चुके हैं प्रयासों की सराहना

भास्कर समाचार सेवा
जहांगीराबाद। क्षेत्र के गांव अमरगढ़ में शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता पूरन चंद शास्त्री के आवास पर आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे। इस मौके पर शिक्षक नेता ने गांव लड़ाना स्थित जनता शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में तैनात सहायक अध्यापक सुनील कुमार दीक्षित के द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए बताया कि सुनील कुमार दीक्षित ने अपने विद्यालय में बालिकाओं के लिए पांच शौचालयों का निर्माण अपने निजी वेतन से करवाया था, जो पूरे जनपद में एक मिसाल बन गई थी। उनके द्वारा शिक्षा की आधुनिक विधियों का प्रयोग करके छात्रों को रुचिकर ढंग से पढ़ाने के बारे में भी इस दौरान प्रकाश डाला गया। सुनील कुमार दीक्षित के सराहनीय कार्यों के लिए राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान ने उनको शॉल ओढ़ाकर व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए इसी प्रकार सामाजिक कार्यों में रुचि लेते रहने की अपील भी की। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को उनके इस नेक कार्य से प्रेरणा लेकर समाज का उत्थान करने में योगदान देना चाहिए। बता दें कि इससे पूर्व उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा भी सुनील कुमार दीक्षित के प्रयासों को सराहा जा चुका है तथा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी बुलंदशहर द्वारा भी उनको सम्मानित किया जा चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें