टिहरी: अंकिता हत्याकांड की फास्ट ट्रैक में सुनवाई की मांग

टिहरी। शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में किए गए पुतला दहन कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि अंकिता हत्या प्रकरण में शुरू से ही सरकार और प्रशासन संदेह के घेरे में है। उन्होने आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपा से संबंध रखने वाले हत्यारोपियों को बचाने के लिए सरकार द्वारा हल्की औपचारिकताएं की जा रही हैं।

पुलिस द्वारा भी कई दिन बाद अंकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी गई। कांग्रेसियों ने मांग की कि दोषियों पर शीघ्र ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जल्द से जल्द कठोर सजा दी जाए, तभी उत्तराखंड के जनमानस का आक्रोश कम होगा और आने वाले समय में ऐसे जघन्य अपराधों पर रोक लग सकेगी। पुतला दहन करने वालों में कांग्रेस प्रदेश महासचिव विजय गुनसोला, प्रदेश सचिव मुशर्रफ अली, कुलदीप पंवार, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष दर्शनी रावत, सेवादल अध्यक्ष आशा रावत आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें