
भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। जिलाधिकारी फिरोजाबाद रवि रंजन के निर्देश पर रुधऊ मुस्तकिल में राजस्व टीम व विकास विभाग की टीम द्वारा विद्यालय के बाउंड्री संबंधी विवाद को निस्तारित कराया।
इस दौरान तहसीलदार टूंडला डा. संतराज सिंह ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुधऊ मुस्तकिल की बाउंड्री बनने पर गांव के किसानों द्वारा काफी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। यह मामला लगभग 6 माह से चल रहा था। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी टूंडला सतेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों को विधिवत सुना तत्पश्चात पैमाइश कर निस्तारण कराया। विद्यालय गाटा 634 रकबा 4.102 हेक्टेयर में 6300 वर्ग फीट पर बनी है। निस्तारण से सम्बन्धित किसान पूर्णतया संतुष्ट हैं। इस मौके पर पीडी प्रदीप पांडे, एडीओ आईएसबी टूंडला, लेखपाल अजीत कुमार तथा ग्रामीण मौजूद रहे।