सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए लगाई गई प्रदर्शनी

इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर प्रदर्शनी का किया उद्घाटन भास्कर समाचार सेवा सिरसागंज। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुॅचाने हेतु नगर में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं फिरोजाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उदघाटन किया। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, जिला सूचना विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों अलावा भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नगर सिरसागंज के पालिका बस स्टैण्ड प्रांगण में बुधवार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पहुॅचीं फिरोजाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुमित प्रताप सिंह ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उदघाटन किया। वहीं मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का गिफ्ट व पुष्प बुके देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। आयोजित की चित्र प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस के लिए संचालित सभी कल्याणकारी योजनओं का चित्रण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचयत अध्यक्ष हर्षिता सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आम जनमानस तक पहुॅचाने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है यह प्रदर्शनी 3 दिन तक चलेगी। इसमें सरकार के सभी विकास कार्याें को दर्शाया गया है। जिसमें जी-20, रोजगार के अवसर, महिलाओं की शिक्षा सुरक्षा एवं सम्मान, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, शौचालय निर्माण, मोक्ष दायिनी काशी, गोरखपुर की तपोभूमि, अलौकिक श्रीराम नगरी अयोध्या आदि कल्याणकारी योजनाओं का चित्रण शामिल रहा। इस अवसर पर फिरोजाबाद सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी दयाशंकर सिंह, एसडीएम बुशरा बानो, तहसीलदार लालता प्रसाद, अरॉव ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत, नितिन सिंह, कुशल सिंह सिकरवार सहित भाजपा नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें