लखीमपुर गांवों में मच्छरों का आतंक, आमजन को सता रही संक्रामक रोगों की चिंता

लखीमपुर । खीरी के खमरिया क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिससे संक्रामक रोगों को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है। इन दिनों खसरा, वायरल फीवर कई गांवो में पहले से ही पैर पसार रखे है। वही जैसे-जैसे मौसम में बदलाव होकर ठण्डी गर्मी के तेवर बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। नगर क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी मच्छरों के आतंक से परेशान हैं। पहले तो शाम ढलने के बाद इनका हमला शुरू होता था। अब तो हालात यह है कि दिन में भी इनके डंक से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बावजूद इनकी रोकथाम की बातें वालपेंटिग,पोस्टर व इश्तेहारों में सिमट कर रह गई है। जबकि हकीकत में बचाव के उपायों का कहीं नामोनिशान भी देखने को नहीं मिल रहा है।

घर हो या बाहर सड़क पर,हर तरफ मच्छरों का आतंक

बदलते मौसम की बजह से जुकाम बुखार शरीर में जकड़न जैसे रोग लोगों मे पनपने लगे हैं,वहीं घरों के अंदर व बाहर दिन हो या रात हमलावर मच्छरों की वजह से मलेरिया,डेंगू जैसी घातक बीमारिया होने को लेकर भी लोगों में डर बनने लगा है। लोग इस बात को लेकर आशंकित हैं कि यदि मच्छरों का प्रकोप इसी तरह बढ़ता रहा तो जानलेवा रोग लोगों को अपनी चपेट में ले लेंगे, जिससे स्थिति भयावह हो सकती है।

अधिकांश क्षेत्र के लोग खसरा,फीवर से पीड़ित हैं

क्षेत्र के अधिकतर गावों में लोग खसरा व फीवर से पहले से ही परेशान है। ऊपर से मच्छरों के प्रकोप से जानलेवा बीमारी डेंगू,मलेरिया आदि से आशंकित भी है। जिसको लेकर क्षेत्र के ग्रामीणो ने खबर के माध्यम से ग्राम प्रधानों व ब्लॉक के जिम्मेदारों से गावों में डीडीटी का छिड़काव एवं फागिग कराए जाने की मांग की है। लेकिन अभी तक दवा छिड़काव एवं फागिंग न होने से ग्रामीणों में रोष है। जबकि सरकार द्वारा हर ग्राम पंचायत में दवा छिड़काव एवं फागिंग करने के निर्देश जारी कर दिए गए थे। लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान सरकार के आदेशों को खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए नज़र आ रहे हैं।

क्या कहते है ग्रामीण व जिम्मेदार

ग्रामीण आशुतोष मिश्रा, एकलब्य पाठक, वसी, शिवपूजन,समसुल,विमल,प्रदीप आयुष, महेश, राजेश,कपिल, बलराम भार्गव का कहना है कि बहुत पहले विभाग द्वारा डीडीटी व मैलाथियान,ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जाता था,जिससे मच्छरों का प्रकोप कम हो जाता था। लेकिन अब इसका छिड़काव नहीं किया जा रहा है। साथ ही बताया कि स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग से होने वाली फागिग व दवाई छिड़काव भी अब कागजों तक सीमित रह गई है, जिससे मच्छरों की संख्या में तेजी से वृद्घि हो रही है, जिसको लेकर आमजन बेहाल है।

खसरा,वायरल फीवर से लोग परेशान,डेंगू मलेरिया को लेकर बना डर

इस बाबत एडीओ पंचायत खमरिया शिवाशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मच्छरों को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास ब्लीचिंग,एंटी लार्वा समेत अन्य दवाइयां छिड़काव के लिए आती है जहां कमी पड़ती है वहाँ ग्राम प्रधानों के माध्यम से ब्लॉक से फागिग आदि की व्यवस्था करवाई जाती है। वही सीएचसी प्रभारी खमरिया डॉक्टर पंकज भार्गव ने बताया कि दस्तक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही बीमार लोगों का उपचार किया जा रहा है। मच्छरों से बचाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है, उन्ही के स्तर से साफ सफाई सहित दवा का छिड़काव किया जाना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें