हाई अलर्ट : अमरोहा में छुपा है आतंकी मूसा! मिले इनपुट

लखनऊ। पंजाब के रास्ते पहले दिल्ली और अब अमरोहा में आतंकी मूसा के छिपे होने की जानकारी एटीएस को मिली है।  इसके बाद पूरे वेस्ट उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया है.  मिली जानकारी के अनुसार तिगरी मेला में  आतंकी जाकिर मूसा के छिपे होने की आशंका जताने के बाद एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) ने गंगा की रेती में डेरा डाल दिया है। देर शाम इंस्पेक्टर सहित बारह जवानों ने मेले में मोर्चा संभाल लिया। अब तिगरी मेला एटीएस के हवाले रहेगा।

तिगरी मेला

पुलिस और स्थानीय खुफिया तंत्र भी चौकन्ना

उधर पुलिस और स्थानीय खुफिया तंत्र भी चौकन्ना हो गया है। मेले से संबंधित पल-पल की जानकारी उच्चाधिकारियों को अपडेट की जा रही है। एसपी ने किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। सोमवार को खूफिया एजेंसियों ने आतंकी जाकिर मूसा के बारे में मिले इनपुट की बाबत हाई अलर्ट कर दिया था। इस दौरान आंतकी की तस्वीर जारी भी की गई थी। खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद लखनऊ तक हड़कंप मचा है।

इंस्पेक्टर सहित बारह जवानों ने मोर्चा संभाला 

मेले में श्रद्धालुओं का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर डीजीपी के निर्देश पर मंगलवार की देर शाम आतंकवाद निरोधी दस्ता के इंस्पेक्टर मंजीत सिंह समेत बारह सदस्य टीम ने तिगरी धाम मेले में डेरा जमा दिया है।
ऐतिहासिक तिगरी गंगा मेला में लाखों श्रद्धालु पहुंच गए हैं। चारों तरफ तंबू की नगरी बस गई है। रात के अंधेरे में मेला रंगबिरंगी रोशनी से जगमग हो उठा है।

Terrorism

उच्चकोटि की सतर्कता बरती जा रही: डॉ विपिन ताडा, एसपी

अमरोहा के एसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि तिगरी मेले में एटीएस के पहुंचने का इनपुट हमारे पास नहीं है। एटीएस अलग ऑपरेट करता है, इसलिए जरूरी नहीं है कि वह स्थानीय पुलिस को बताए। इसके अलावा भी मेले में उच्चकोटि की सतर्कता बरती जा रही है। श्रद्धालुओं को निवेदन है कि मेले में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।

अमरोहा में इनपुट मिलने के बाद अलर्ट पर पुलिस: एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार

वेस्ट यूपी में हाईअलर्ट जारी किया गया है। एडीजी ने मेरठ जोन के सभी कप्तानों को निर्देश दिए कि वह आतंकी मूसा को लेकर सघन चेकिंग कराएं। किराये पर रहने वाले लोगों का सत्यापन भी कराएं। मेरठ, खुर्जा और बिजनौर में पहले भी आईएसआई के जासूस पकड़े जा चुके हैं। अंदेशा कि ये जासूस जाकिर मूसा के नापाक मंसूबों को पूरा कराने के लिए वेस्ट यूपी में बड़ा नेटवर्क फैलाने का काम कर रहे थे।  आतंकी जाकिर मूसा की तलाश में सुरक्षा एजेंसियां लगी हैं। गढ़ मेले में इसे लेकर पहले ही अलर्ट जारी हो चुका है।

Image result for एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार

मूसा के अमरोहा में इनपुट मिलने के बाद  मेरठ जोन की पुलिस मूसा को लेकर और सक्रिय हो गई है। मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, सहारनपुर समेत कई जिलों में पहले भी आतंकी पकड़े जा चुके हैं।  एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने बताया कि आतंकी मूसा को लेकर पुलिस को अलर्ट किया गया है। सभी जिलों के एसएसपी को निर्देश दिए गए हैं कि वह हर संवेदनशील स्थल पर नजर रखें। गढ़ मेले में फोर्स बढ़ा दी गई है।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें