भारत-श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच : टीम इंडिया की खराब बैटिंग ले डूबी मयंक अग्रवाल का रन   

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया है। टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 15 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और हनुमा विहारी क्रीज पर मौजूद हैं। मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर रन आउट हुए।

रन आउट हुए मयंक अग्रवाल

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में मयंक अग्रवाल (4) रन आउट हो गए। मयंक का विकेट बहुत ही अलग अंदाज में गिरा। दरअसल, पहले उनके खिलाफ LBW की अपील की गई, लेकिन अंपायर ने नॉट-आउट दिया। गेंद ऑफ साइड में गई थी और इसी बीच मयंक रन लेने के लिए दौड़ पड़े। रोहित शर्मा भी दौड़े लेकिन फिर उन्होंने मयंक को रन के लिए मना किया। इसी बीच पॉइंट के फील्डर ने तेजी से गेंद को उठाकर कीपर की ओर फेंका और मयंक रन आउट हुए।

रोहित बने 8वें खिलाड़ी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ये 400वां इंटरनेशनल मैच है। टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 400 मैच खेलने वाले रोहित 8वें खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक 230 वनडे, 125 टी-20 और 45 टेस्ट मैच खेले हैं। हिटमैन से पहले सचिन तेंदुलकर (664), महेंद्र सिंह धोनी (535), राहुल द्रविड़ (505), विराट कोहली (458), मोहम्मद अजहरुद्दीन (433), सौरव गांगुली (421) और अनिल कुंबले (401) 400 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

प्लेइंग-11 में हुए बदलाव

भारत ने प्लेइंग-11 में जयंत यादव की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया है। वहीं, श्रीलंका ने दो बदलाव करते हुए पथुम निसानका और लहिरू कुमारा की जगह कुसल मेंडिस और प्रवीण जयविक्रमा को शामिल किया है।

IND: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

SL: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा

100% दर्शकों के साथ खेला जा रहा मैच

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट होगा। पिंक बॉल टेस्ट के लिए पहले 50% फैंस को मैदान पर जाकर मैच देखने की अनुमति थी, मगर अब कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) ने इसमें बदलाव किए हैं। सरकार से अनुमति मिलने के बाद अब बेंगलुरु टेस्ट में 50 की जगह 100% फैंस को अनुमति है और 10 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। भारत में 2 साल बाद कोई मैच 100% दर्शकों के साथ खेला जा रहा है।

वहीं, श्रीलंका की टीम भी दूसरे मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। रोहित ब्रिगेड ने टेस्ट सीरीज से पहले टी-20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर चुकी है। मैच भारतीय समयानुसार दिन में 2 बजे से शुरू होगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी देखा जा सकता है।

भारतीय टीम घरेलू टेस्ट सीरीज में मारी बाजी

टीम इंडिया अगर श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच जीत जाती है तो घरेलू मैदानों पर लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी। भारत ने पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी। उस समय महेंद्र सिंह धोनी टीम के कैप्टन थे। उसके बाद से अब तक भारतीय टीम कोई घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। आज तक किसी भी टीम ने अपने घरेलू मैदानों पर इतनी सीरीज नहीं जीती है।

टीम इंडिया के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है। कंगारू टीम ने अब तक घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं। टीम ने ये कारनामा दो बार किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली सीरीज नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक जीती, जबकि दूसरी बार ये कारनामा जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच किया था।

2021 में टीम इंडिया ने खेला था आखिरी डे नाइट टेस्ट मैच

2021 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था और इंग्लैंड पर कमाल की जीत दर्ज की थी। अक्षर पटेल ने मैच में 11 विकेट झटके थे। पहली पारी में उन्होंने 38 रन देकर 6 विकेट और दूसरी पारी में 32 रन देकर 5 विकेट लिए। अक्षर पिंक बॉल टेस्ट में फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर भी बने थे। ऐसे में उनका खेलना तय माना जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लेंगे संन्यास

श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल का यह आखिरी टेस्ट मैच है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेंगे। लकमल श्रीलंका के कप्तान भी रहे हैं। पूर्व टेस्ट कप्तान 34 साल के लकमल ने अब तक श्रीलंका की ओर से 69 टेस्ट, 86 वनडे और 11 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें