वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सन्तों ने वाराणसी में सोमवार को वेदान्ताचार्य श्री भगवान को चुनावी मैदान में उतारा है। अखिल भारतीय रामराज्य परिषद् के बैनर तले वाराणसी लोकसभा सीट से श्री भगवान शुभ मुहूर्त में नामांकन करेंगे।
केदारघाट पर करपात्री धाम के सम्मुख शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने सन्तों की मौजूदगी में अखिल भारतीय संत परिषद् के राष्ट्रीय संयोजक एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से चार बार गोल्ड मेडलिस्ट वेदान्ताचार्य ‘श्री भगवान्’ वेदान्ताचार्य को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ाने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि श्री भगवान अखिल भारतीय रामराज्य परिषद् के अधिकृत प्रत्याशी हैं। चुनाव में सन्तों के डमी उम्मीदवार के रूप में महाराज मणिशरण ‘सनातन’ महाराज तथा महामण्डलेश्वर स्वामी पद्मनाभषरण, श्रीमती नीलम दुबे तथा श्रीमती सावित्री पाण्डेय से भी नामांकन करवाया जायेगा।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द के अनुसार
रामराज्य परिषद ने महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण दिये जाने का वचन दिया है। सन्तों ने चुनाव संचालन के लिये एक चुनाव संचालन समिति भी बनाई गई है जिसमें रवि त्रिवेदी प्रमुख, सह प्रमुख गिरीश तिवारी, विधान सभावार प्रभार सुनील शुक्ल-कैण्ट, सतीश अग्रहरि-दक्षिणी, हरिनाथ दूबे-उत्तरी, श्रीप्रकाश पाण्डेय-शिवपुर, नन्दू कनौजिया-अजगरा, अनुराग दूबे-रोहनियां, रमेश उपाध्याय-सेवापुरी, कमलेश यादव-पिण्डरा को दिया गया है। सन्तों का चुनाव कार्यालय पादुकामठ केदारघाट में बनाया गया है। प्रत्याशियों का नामांकन तथा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन शुभ मुहूर्त में किया जायेगा।
