पेयजल की किल्लत से जूझ रहा है विकासखंड, खराब पड़े हैंडपंप

संतोष मिश्र
नानपारा तहसील,बहराइच। जनपद बहराइच के विकासखंड नवाबगंज में अधिकतर सरकारी हैंड पंप खराब पड़े हैं और पानी नहीं दे रहे हैं। जिससे पेयजल की समस्या बनी हुई है। खराब पड़े हैंडपंपों की शिकायत कई बार स्थानीय लोगों ने खंड विकास अधिकारी नवाबगंज को दी है, लेकिन अभी तक कोई भी हैंडपंप सही नहीं हुआ है। जिससे क्षेत्र में पीने के पानी लेने के लिए लोगों को  भटकना पड़ रहा है। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है।


विकासखंड नवाबगंज के अधिकतर गांवों में लगे हैंडपंप या तो खराब पड़े हैं या रिबोर की स्थित में पड़े हुए हैं। रायपुर,कल्यानपुर में जहां हैंडपंप  रिबोर होना है वहीं ग्राम पंचायत सोरहिया में कई नल सूखे पड़े हैं। शंकरपुर में हैंडपंप की जाली फट गई है तो दर्जिन गांव में भी सरकारी नल रीबोर की बाट जोह रहा है। ऐसे ही बिजलीपुर गांव में हैंडपंप रिबोर की स्थित में खराब पड़ा है।


क्षेत्र के ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार ग्राम प्रधान व खंड विकास अधिकारी से शिकायत करने के बाद भी खराब पड़े हैंडपंपों को सही नहीं कराया जा सका है। जबकि मूलभूत आवश्यकताओं में पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें