गोवंशों की स्थिति दयनीय, नहर में बह रहे मृत गोवंश

भास्कर ब्यूरो
खागा/फतेहपुर । खागा तहसील क्षेत्र में गोवंश की स्थिति बेहद दयनीय है। खखरेरु थाने के पौली गांव से लेकर जयरामपुर गुरगौला के मध्य नहर में बीते कई दिनों से बड़ी संख्या में मृत गोवंश पानी में बहकर आ रहे हैं। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने गोवंश की रक्षा की मांग की है।    उन्होंने बताया कि पौली, गुरसंडी, रक्षपालपुर व जयरामपुर गुरगौला आदि गांवों के मध्य देखा जा रहा है कि नहर के पानी में मृत गोवंश के शव बहकर आ रहे हैं। निचली गंगा नहर में ग्रामीणों ने बुधवार को आठ मृत गोवंशो के शव बहते हुए देखे। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष एवं स्वयंसेवक सूचना के बाद मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों के साथ मिलकर शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया। हालांकि सीमित संसाधनों की वजह से ऐसा नहीं हो सका। ग्रामीणों ने बताया कि नहर में पानी आने के साथ ही बीते कई दिनों से मृत मवेशियों के शव इसी प्रकार पानी में बहते हुए दिखाई देते हैं। पुलों के आस-पास शव आकर फंस जाते हैं।एक-दो की संख्या होने पर ग्रामीण इन्हें बाहर निकालकर गड्ढों में दफन करा देते हैं। एक साथ आठ-दस की संख्या में शव देखने के बाद ग्रामीणों ने भी इन्हें पानी से बाहर नहीं निकाला। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने थानाध्यक्ष खखरेड़ू से वार्ता करते हुए ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है जो मृत गोवंशों को पानी में फेंक देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मृत मवेशी कहीं दूर से नहीं आए हैं। बीडीओ विजयीपुर उज्जवल सिंह का कहना है कि वास्तव में बेहद गंभीर मामला है। मृत गोवंशो के साथ यह व्यवहार व्यथित करने वाला है। संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों को इस बारे में निर्देशित किया जाएगा। नहर विभाग के अधिकारियों से भी इस बारे में वार्ता की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें