वाराणसी के युवाओं में देखने को मिला बुलडोजर का टैटू बनवाने का क्रेज

उत्तर प्रदेश के इस बार के विधानसभा चुनाव में बुलडोजर जबरदस्त तरीके से चर्चा में रहा। खासतौर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तो अपनी हर एक चुनावी सभा में बुलडोजर का जिक्र किया। 10 मार्च को जब चुनाव परिणाम आया तो प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर बुलडोजर लेकर जीत का जश्न मनाते दिखे।

वाराणसी की आठों विधानसभा में बीजेपी की क्लीन स्वीप के बाद अब बुलडोजर का टैटू बनवाने का क्रेज युवाओं में देखने को मिल रहा है। बीजेपी समर्थक युवा अपने हाथ पर बुलडोजर का टैटू बनवाने के साथ ही उसके नीचे बुलडोजर बाबा लिखवा रहे हैं।

यह हमारे लिए एक नया अनुभव है

वाराणसी के अस्सी स्थित टैटू बनाने की शॉप के संचालक सुमित ने कहा कि जबसे विधानसभा का चुनाव परिणाम आया है हमारे यहां बुलडोजर का टैटू बनवाने वालों की संख्या बढ़ गई है। बीजेपी समर्थक युवा अपने हाथ में बुलडोजर का टैटू बनवाने के साथ ही बुलडोजर बाबा लिखवा रहे हैं। इसके बाद उसकी फोटो खींच कर अपने दोस्तों को भेज रहे हैं। हमारे लिए यह एक नया अनुभव है और हमें अच्छा भी लग रहा है।

अच्छे सपोर्टर के तौर पर बनवा रहे टैटू

सुमित की दुकान में बुलडोजर का टैटू बनवाने आए सुनील कुमार ने कहा कि यूपी में जबसे योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है, उन्होंने गुंडों-माफियाओं की काली कमाई पर बुलडोजर चलवाने में देरी नहीं की। इसलिए वह बुलडोजर बाबा के नाम से चर्चित भी हो गए। इस बार के चुनाव में हम सभी ने देखा कि बुलडोजर किस तरह से चर्चा में रहा।

अब जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में दोबारा बीजेपी की सरकार बन गई है तो हम सभी ने सोचा कि उनके एक अच्छे सपोर्टर के तौर पर हम बुलडोजर का टैटू अपने हाथ पर बनवाएं। इसीलिए हमने टैटू बनवा कर उसके नीचे बुलडोजर बाबा लिखवाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें