
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सभी विकासखंडो के 550 छात्र/छात्राओं को उमंग कार्निवाल कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षिक भ्रमण हेतु बसों को जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बस में उपस्थित विकासखंड सासनी के छात्रों एवं अध्यापकों से भ्रमण के विषय में जानकारी ली तथा उनका उत्सावर्धन किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि यह शैक्षिक भ्रमण ब्रज क्षेत्र मथुरा में विभिन्न वैज्ञानिक एवं दर्शनीय स्थलों के अवलोकन एवं भ्रमण के लिए राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम तथा शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया है। सभी खंड शिक्षा अधिकारी इस शैक्षिक भ्रमण में छात्र छात्राओं के साथ अपने-अपने विकास खंडो की बसों में भ्रमण के लिए रवाना हुए। शैक्षिक भ्रमण के लिए प्रत्येक विकास खंड से गणित व विज्ञान के ए0आर0पी0 सहित कुल 60 अध्यापक/अध्यापिकायें छात्रों के साथ शैक्षिक भ्रमण पर जा रहे हैं। जिला समन्वयक प्रशिक्षण अशोक चौधरी ने जिला स्तर के वृहद शैक्षिक भ्रमण के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोईनुल इस्लाम, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, सभी विकासखंडो के खंड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।