जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को विद्युतीकरण का काम तेजी के साथ संपन्न कराते हुए मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि विद्युतीकरण का काम तेजी के साथ संपन्न कराएं ताकि निर्धारित समय में मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता न बरतें। उन्होंने कार्यदाई संस्था के अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल में मरीजों की भर्ती के लिए बनने वाले भवन को यथासंभव मैनपॉवर बढ़ाते हुए जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि उनमें बेड तथा अन्य उपकरणों को स्थापित किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की भवन के तैयार होने तक धर्मशाला में अस्थाई तौर पर मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यदाई संस्था एल ओ पी के समस्त कार्य माह दिसंबर के अंत तक पूरा करना सुनिश्चित करें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय कुमार गोयल, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज, मेडिकल कॉलेज कार्यदाई संस्था के अधिकारीगण के अलावा संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें