सीबीएसई इंटर हाई स्कूल के रिजल्ट देख कर छात्र-छात्राओं के खिल उठे चेहरे

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । सीबीएसएसी इंटर व हाईस्कूल का परिणाम जारी होते ही छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। नगर के सीबीएसएस संस्थाओं में परीक्षा पास करने वाले बच्चो ने एक दूसरे को बधाई दी। वही अध्यापक अध्यापिकाओं ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नगर के हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में सीबीएससी का परिणाम सौ प्रतिशत रहा। जिससे परिसर में खुशी का माहौल देखते ही बन रहा था। जहा छात्राओं ने एक दूसरे को बधाई दी। वही विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू सूद व अध्यापक अध्यापिकाओं ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य अंजू सूद ने बताया की 228 लड़कियों ने इंटर व हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। सभी छात्राओं ने परीक्षा पास कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा की छात्राओं की मेहनत और स्टाफ के सहयोग से विद्यालय का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। जिसके लिए वह छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है। वही विद्यालय स्टाफ का भी धन्यवाद करती है।
इस दौरान परीक्षा पास करने वाली छात्राओं ने इसका श्रेय अपने अभिवाबक व विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं को दिया। इससे पूर्व सभी छात्राओं ने एक दूसरे को बधाई भी दी।
ऐसा ही कुछ खुशी का माहौल समाविद गुरुकुलम, वीपीएस, तराश मंदिर स्थित परमेश्वरी देवी धानुका विद्या मंदिर में भी देखने को मिला।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें