कोरोना से देश में पहली मौत का शिकार बने वृद्ध का परिजन भी निकला पॉजिटिव

कोरोना वायरस से देश में कलबुर्गी के जिस बुजुर्ग की पहली मौत हुई थी, उसके एक परिजन की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मृत व्यक्ति के चार परिजनों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए थे जिनमें 3 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पॉजिटिव मरीज की उम्र 45 वर्ष बताई गई है जिसका गुलबर्गा के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जिलाधिकारी शरत बी ने बताया कि कलबुर्गी निवासी 76 वर्षीय वृद्ध की कोरोनो वायरस पॉजिटिव से देश में पहली मौत हुई थी। उसके परिवार के एक सदस्य का टेस्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि उसकी हालत स्थिर है जबकि इसी परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव थी। स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु रविवार को कलबुर्गी पहुंचे और यहां कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। मंत्री ने कहा कि कलबुर्गी में कुल 71 लोगों को पृथक रखा गया है जिसमें से तीन निगेटिव हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले छह मामले सामने आये थे जिसमें से कलबुर्गी निवासी 76 वर्षीय वृद्ध की मंगलवार को मौत हो गई थी। कोरोना वायरस से मृत वृद्ध के बेटे से साक्षात्कार लेने वाले दो पत्रकारों और एक कैमरामैन को भी घर में अलग रखा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक