फिल्‍म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने मचाया आतंक, तेलंगाना थिएटर में पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे

बॉलीवुड फिल्‍म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है, लेकिन एक तरफ विवाद भी इस पर गर्माता जा रहा है। इसी बीच एक मामला तेलंगाना (Telangana) के आदिलाबाद जिले से सामने आया है, जहां एक थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिग के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे तो बवाल मच गया। मामला आदिलाबाद जिले के नटराज थिएटर का है, जहां कुछ लोगों ने हाल ही में र‍िलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग के दौरान भारत विरोधी नारे लगाए तो उन्हें जमकर पीटा गया।

थिएटर में लगे ‘पाकिस्‍तान जिंदाबाद’ का नारे

बता दें नटराज थिएटर में जब फिल्‍म चल रही थी, तब ‘पाकिस्‍तान जिंदाबाद’ का नारा दो लोगों ने लगाया। इसी आरोप के चलते उनको जमकर पीटा गया। इस बात की सूचना स्‍थानीय पुलि‍स को दी गई। पुलि‍स ने मामला संज्ञान में लेते हुए अपनी शुरुआती जांच के बाद बताया कि दोनों लोग स्पष्ट रूप से नशे में थे और उन्होंने कथित तौर पर ये नारे लगाए थे। पुलिस जब थिएटर पहुंची, तब तक स्थिति सामान्य हो चुकी थी और जिन लोगों को तथाकथित भारत विरोधी नारे लगाने के आरोप में पीटा गया था, वे लोग वहां से भाग चुके थे।

जांच मे जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि थिएटर में द कश्मीर फाइल्स फिल्म देख रहे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दोनों व्यक्तियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन दोनों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस पूरे मामले को लेकर आद‍िलाबाद के एसपी उदय कुमार रेड्डी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

अभी तक किसी की ओर से औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। प्राथमिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि माहौल को खराब करने की कोशिश में जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें थिएटर में कुछ लोगों द्वारा दो लोगों को पीटते हुए देखा जा सकता है।

फिल्म में अनुपम खेर का गजब का रोल

11 मार्च को देश के सैकड़ों सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी हिंदुओं के पलायन की दर्दभरी कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में दिग्गज कलाकार अनुपम खेर के अलावा दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे कई एक्टर शामिल हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन विवेक अग्निहोत्री ने किया है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ अपने दूसरे हफ्ते में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें