प्रदेश के मुखिया ने जाना कुष्ठ दिव्याङ्ग जनों का हाल

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये दिया कोरोना से लड़ने का सुझाव

कुष्ठ दिव्याङ्ग जनों के खातों मे डाली दो माह की अग्रिम पेंशन धनराशि

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच l जन कल्याण सरकारी योजनाएँ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने विडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये कुष्ठ दिव्याङ्ग जनों से वार्ता की l एनआईसी बहराइच के वीडियो कान्फ्रेंसिंग हाल मे मुख्यमंत्री ने कुष्ठ दिव्याङ्ग जनों से उनके सेहत का हाल जाना तथा  प्रत्येक माह मिलने वाले पेंशन की जानकारी ली l बातचीत के दौरान ही उन्होने दिव्याङ्ग जनों से दो माह की अग्रिम पेंशन देने की बात कहते हुये पूंछा देखिये आपके मोबाइल पर मैसेज आया l मैसेज देखते ही दिव्याङ्ग जनों के चेहरे खिल उठे उनके अकाउंट मे 5000 रुपए की धनराशि अग्रिम पेंशन के रूप मे उन्हे मिल चुकी थी l
विडियो कान्फ्रेंसिंग मे भाग ले रहे कुष्ठ दिव्याङ्ग कृष्णा ने बताया कि हर माह मिलने वाली पेंशन से ही आज उनका जमीर जिंदा है , उन्हे पेंशन के रूप मे इतनी धनराशि मिल जाती है कि उन्हे किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता मतलब भीख नहीं मांगनी पड़ती है l  वहीं कुष्ठ दिव्याङ्ग मिश्रीलाल ने बताया कि उनका इलाज, खाना, दूध और फल उन्हे निःशुल्क मिलता है तथा साल मे दो जोड़ी कपड़े के साथ उनकी यात्राएं भी निःशुल्क होती हैं l

कुष्ठ दिव्याङ्ग जनों को दिया कोरोना से लड़ने का सुझाव

कान्फ्रेंसिंग के दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने दिव्याङ्ग जनों को कोविड- 19 यानि कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बताते हुये कहा कि आप लोग वृद्ध हैं इसलिए घर से बाहर मत निकलिए , आवश्यक कामों के लिए घर के अन्य 20 वर्ष से अधिक उम्र के युवा सदस्यों को भेजिये l लेकिन यदि जाना ही पड़े तो मास्क का प्रयोग जरूर कीजिये l

ग्रामीण क्षेत्रों के सभी कुष्ठ दिव्याङ्ग जनों को मिलेगा पक्का आवास –

जिला कुष्ठ परामर्श दाता / जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनय श्रीवास्तव ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे कुष्ठ दिव्याङ्ग जन जिनके पास स्वयं का आवास नहीं है उन्हे पक्का आवास भी मुहैया कराया जाएगा l जिसके तहत अब तक जिले मे 74 कुष्ठ दिव्याङ्ग जन के आवास की स्वीकृति की जा चुकी है l उन्होने बताया जागरूकता और इलाज के चलते पिछले वित्तीय वर्ष मे जनपद मे कोई भी कुष्ठ दिव्याङ्ग का केस नहीं हुआ l जबकि  जनपद मे 539 दिव्याङ्ग जन जिन्हे पेंशन राशि दी जा रही है सभी पुराने मरीज हैं, उस समय लोगों मे जागरूकता की कमी थी l

इस मौके पर दिव्याङ्ग जन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से सभी दिव्याङ्ग जनों को मल्टीमीडिया फोन और सेल्फ केयर किट का  भी वितरण किया गया l इस मौके पर दिव्याङ्ग जन सशक्तिकरण अधिकारी ए0 के0 गौतम सहित कुष्ठ दिव्याङ्ग जन मौजूद रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें