बेमौसम बारिश से किसानों की नष्ट हुई फसल को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने जिला अधिकारी दिया ज्ञापन

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। पिछले तीन दिनों से हो रही बेमौसम बारिश से किसानों की फसल नष्ट हो गई है। जिससे किसान बहुत चिंतित हो रहा है। इस बेमौसम बारिश से किसानों के हाथ पाव फूल गए हैं।इसी को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। छाता से तरोली मार्ग की सड़क बहुत ही क्षतिग्रस्त है। क्षेत्र के सभी किसान भाईयो की धान की फसल वेमौसम भारी वर्षा के कारण लगभग पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। क्षेत्र के सभी किसान भाई यही मांग करते हैं। कि सभी किसान भाइयों फसल की क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा दिलाया जाए।ग्रामीण आचलों के नवयुवक भारी संख्या में बेरोजगार हैं। रोजगार उपलब्ध कराये जाए।किसानों के ट्यूबेल बिजली बिल जल्द से जल्द पुराने बिल माफ किए जाए । किसान भाइयों को डीएपी नही मिल पा रहा है तथा डी.ए. की की बहुत मिल्सल है तथा कालाबाजारी हो रही है। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष चंद्रपाल उर्फ चंदू,जिला उपाध्यक्ष विशंभर पहलवान,जिला मीडिया प्रभारी शाहरुख खान, सूर्यदेव,फूल सिंह,ताहिर,तेजा,गोपाल,मौहर पाल, प्रधान रतन सिंह, राजू, घनश्याम, हरिओम, डॉक्टर लोकेश मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें