हरियाणा बजट सत्र से पूर्व विपक्ष ने की बैठक, मीटिंग में सरकार को घेरने की बनाई जा रही है रणनीति

बजट सत्र से पहले बुधवार को हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई है। विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की अध्यक्षता में बैठक चल रही है। विशेष बात है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा भी बैठक में उपस्थित हैं। मीटिंग में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जा रही है।

बैठक में कांग्रेस के 31 में से अधिकतर विधायक मौजूद हैं, जिसमें प्रमुख रघुबीर सिंह कादियान, प्रदीप चौधरी, शमशेर गोगी, शीशपाल केहरवाला, अमित सिहाग हैं। मीटिंग के बाद हुड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। इसमें विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ बनाई रणनीति की जानकारी दी जाएगी।

ये मुद्दे छाए रहेंगे

बजट सत्र में भिवानी के डाडम में हादसा, भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड से हरियाणा की सदस्यता खत्म करने, पुलिस भर्ती में धांधली, बेरोजगारी, आंगनबाडी वर्करों पर केस दर्ज करने जैसे मुद्दे छाए रहेंगे। विपक्ष इन मुद्दों पर मनाेहर लाल सरकार को घेरने को तैयार है।

22 मार्च तक चलेगा बजट सत्र
2 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी। 3, 4 और 7 मार्च को अभिभाषण पर चर्चा होगी। 7 मार्च को ही मुख्यमंत्री जवाब देंगे। 8 मार्च को बजट पेश होगा। इस दिन प्रश्नकाल नहीं होगा। 9 से 11 मार्च तक सत्रावकाश रहेगा।

12 और 13 मार्च को शनिवार- रविवार की छुट्टी है। 14 से 16 मार्च तक बजट पर व्यापक चर्चा करवाई जाएगी। 17 मार्च को सत्रावकाश रहेगा। 18 से 20 मार्च तक राजकीय अवकाश है। 21 और 22 मार्च के दिन विधायी कामकाज के लिए निर्धारित किए गए हैं। 22 मार्च को ही सत्रावसान होगा।

बजट पर विस्तृत अध्ययन के लिए सभी 73 विधायकों की तदर्थ कमेटियां गठित की जाएंगी। यह कमेटियां बजट का अध्ययन करके अपने सुझाव मुख्यमंत्री को देंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें