
जयपुर। कुछ महीनों से महंगाई अपनी चरम सीमा पर देखने को मिल रही हैं। नए-नए रूपों में आम आदमी के सामने नजर आ रही है। सब्जी हों, मसाले हों या फल या सीएनजी, पेट्रोल-डीजल या फिर रसोई गैस। सभी के दाम आसमान छू रहे हैं। माह की शुरुआत में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इसी के साथ अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर की जयपुर में कीमत 1003.50 रुपया हो गई है। इसकी राजधानी दिल्ली में कीमत बढ़कर अब 999.50 हो चुकी है। वहीं पिछले सप्ताह 1 मई को कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102 रुपये 50 पैसे की वृद्धि की गई थी, जिसके बाद इसकी कीमत जयपुर 2374 रुपए हो गई थी।
पहली बार घरेलू सिंलिडर ने तोड़ा रिकॉर्ड, हो गया 1000 के पार
राजधानी जयपुर में पहली बार गैस सिलिंडर के दाम 1000 प्रति सिलिंडर के पार हुए हैं। दिल्ली में अब भी घरेलू गैस सिलेंडर 999 रुपए प्रति सिलिंडर बिक रहा है। राजस्थान एलपीजी गैस सिलिंडर वितरक संघ के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि इसके पहले मनमोहन सिंह की सरकार के जमाने में घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 1000 रुपए पार हुए थे पर उस समय 12 सिलिंडर पर सब्सिडी थी। इसलिए उपभोक्ता के इसके दाम करीब 450 रुपए ही चुकाने होते थे।
कमर्शियल सिलिंडर ने अपने दाम कर कर बढ़ा दिए घरेलू गैस के दाम बढ़ाए
एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम ऐसे समय में बढ़े हैं जब आम आदमी पेट्रोल और डीजल पर महंगाई की मार झेल रहा है। पेट्रोल के दाम तो रिकॉर्ड ऊंचाई पर बने हुए हैं। अब एलपीजी की बढ़ी कीमतें भी आम आदमी की जेब काट रही हैं। बता दें कि इससे पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 253 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे, जिसके बाद 1 अप्रैल से कॉमर्शियस गैस सिलेंडर की कीमतें जयपुर में 2,271 रुपए 50 पैसे हो गई थी। वहीं 1 मई को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में फिर से 105 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी और अब कमर्शियल सिलिंडर का मूल्य 9 रुपए प्रति सिलिंडर कम किया गया है। कमर्शियल सिलेंडर का नया मूल्य इस मामूली कटौती के बाद जयपुर में 2364.50 रुपए हो गई है।
साथ ही जयपुर में सीएनजी के दाम भी प्रति किलो 2 रुपए बढ़ाए गए हैं। जयपुर समेत राज्य के कई जिलों में सीएनजी आपूर्ति करने वाली कंपनी ने अब सीएनजी के दाम भी बढ़ाकर 81 रुपए प्रति किलो से बढ़ाकर 83 रुपए कर दिए गए हैं।