आधी रात GF से इश्क लड़ाने निकला था युवक, मिलन से पहले ही लोगों ने किया ये हाल

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में एक प्रेमी युवक की बुरी तरह से पिटाई (Lover Young Man Beating) किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल ( Video Viral ) हो रहा है. वीडियो तिलौथू क्षेत्र के भदोखरा का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि स्थानीय लोगों के द्वारा युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई की जा रही है. इस दौरान प्रेमी युवक लोगों से खुद को छोड़ने की गुहार लगा रहा है.  

बताया जाता है कि तिलौथू के चोरकप गांव का रहने वाला युवक गोरख कुमार आधी रात में भदोखरा में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. लेकिन गांव के कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी. यही नहीं उसके सिर को आधा मुंडवाकर गांव में घुमाया गया.   इस दौरान युवक गिड़गिड़ाता रहा और लोगों से खुद को छोड़ देने की गुहार लगाता रहा. लेकिन वहां मौजूद लोगों के सिर पर खून सवार था. वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. मानो भीड़ तो उसे प्यार के गुनाह की सजा देने पर तुली थी. जिस पंचायत में यह घटना हुई. वहां, कुछ युवाओं ने इस पूरी घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया.

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए युवक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया है कि, इस संबंध में अभी तक किसी प्रकार की प्राथामिकी दर्ज नहीं की गई है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस तमाम बिंदुओं की जांच कर रही है.