ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ की चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

दिल्ली के भोगल इलाके में एक ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ की चोरी की मामला सामने आया है। चोर चौथी मंजिल का ताला तोड़कर दुकान में घुसे, फिर स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार काटी। चोरी उमराव सिंह ज्वेलर्स के शोरूम में हुई। दिल्ली पुलिस ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज मिलने का दावा किया है।

सीसीटीवी फुटेज में दो चोर दिखे हैं। इनकी पहचान नहीं हो सकी है। घटना में और बदमाशों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए बिल्डिंग के आसपास के पांच छत से सैंपल कलेक्ट किए हैं। इन घरों में रहने वाले सभी लोगों के फिंगर प्रिंट्स भी लिए गए हैं।

रविवार रात दुकान बंद करके गए, मंगलवार को धूल ही धूल मिली

शोरूम के मालिक संजीव जैन ने बताया कि हम रविवार 24 सितंबर रात 8 बजे दुकान बंद करके गए थे। सोमवार को छुट्टी रहती है। मंगलवार 26 सितंबर की सुबह 10:30 बजे शोरूम खोला तो हर तरफ धूल थी। जांच के बाद पता चला कि शोरूम में रखे सभी गहने गायब हैं।

सोना-चांदी और हीरा समेत करीब 20-25 करोड़ के सामान की चोरी हुई है। 4 से 5 लाख रुपए कैश भी गायब है। शोरूम मालिक ने बताया कि चोर शोरूम की चौथी मंजिल से छत का ताला तोड़कर नीचे आए थे। इसके बाद स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार काटकर शॉप में दाखिल हुए।

चोरों ने दीवार में 1.5 फुट की सेंध लगाई

दक्षिण-पूर्व दिल्ली के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि दुकान में बेसमेंट के लिए जो रास्ता जाता है, उसमें करीब 1.5 फुट की सेंध लगाई गई है। अभी तक लॉकर नहीं खोला गया है। उसे खोलने के बाद ही चोरी हुए सामान की कीमत का सही आकलन होगा।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोरी की इतनी बड़ी घटना को प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया। इसके लिए आरोपियों ने पूरा खाका तैयार किया। अपराधियों को दुकान और गहनों के बारे में पहले से जानकारी थी। उन्हें स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचने के रास्ते से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बारे में भी पता था।

इससे ऐसा लग रहा है कि अपराधी वारदात को अंजाम देने से पहले भी वहां आए थे। फिलहाल पुलिस शोरूम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। क्राइम ब्रांच के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें