
सीमा विवाद में उलझी रही तीन थानों की पुलिस
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। नेशनल हाईवे 9 पर उस समय हड़कंप मच गया। जब एक शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि पिकअप गाड़ी में वह दिल्ली से रुद्रपुर स्पेयर पार्ट लेकर जा रहा था। रास्ते में उसकी गाड़ी को रोककर तीन चार बदमाशों ने माल लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित के साथ एग्जैक्ट लोकेशन की तलाश में जुटी रही। वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई दिखाई दे रही है। हालांकि मामला तीन थानों की सीमा विवाद से जुड़ा भी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बता दे कि दिल्ली के सराय काले कहां से पिकअप गाड़ी में टाटा मोटर का स्पेयर पार्ट रखकर गाड़ी में सवार होकर रुद्रपुर को चले दुष्यंत नामक व्यक्ति को तीन चार व्यक्तियों द्वारा दूसरी पिकअप गाड़ी में सवार होकर रोक लिया गया और उन्हें डरा धमका कर यानी गन पॉइट पर उनकी गाड़ी में रखा स्पेयर पार्ट के माल को दूसरी गाड़ी पिकअप में लदवा कर फरार हो गए और ड्राइवर को अपनी गाड़ी में अगवा कर उसे दूधिया पीपल क्षेत्र में फेंक देने का मामला सामने आया है। हालांकि घटनास्थल को लेकर पुलिस भी असमंजस की स्थिति में फंसी हुई है। क्योंकि पीड़ित ने पहले घटनास्थल रेड वेलवेट होटल के आसपास बताया। मगर सीसीटीवी फुटेज में कुछ भी दिखाई ना दिए जाने के बाद पीड़ित द्वारा पुलिस के साथ नेशनल हाईवे के बीकानेर रेस्टोरेंट के पास होना बताया है। यानी कि मसूरी कविनगर और कोतवाली घंटाघर क्षेत्र में से किसी एक थाना क्षेत्र में घटना होना प्रतीत हुआ है। फिलहाल मसूरी पुलिस पीड़ित को अपने साथ लेकर एग्जैक्ट लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई दिखाई दे रही है। एसीपी निमिष पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया किएक पिकअप गाड़ी में रखे स्पेयर पार्ट की गाड़ी को लूटने का मामला सामने आया है । हालांकि घटनास्थल पीड़ित द्वारा बार-बार बदलकर बता रहा है। पुलिस की टीम पीड़ित के बताए घटनास्थल पर सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों चिन्हित करने के प्रयास में जुटी हुई है। हाइवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है। पीड़ित के द्वारा बताए गए घटना पर संदेह भी प्रतीत हो रहा है। क्योंकि पीड़ित द्वारा बार-बार घटनास्थल और बातों को बदलने का प्रयास कर रहा है । फिलहाल पीड़ित के साथ लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज को ध्यान में रखते हुए बदमाशों की तलाश की जा रही है। एग्जैक्ट लोकेशन का भी पता लगाया जा रहा है और जिस तरह पीड़ित द्वारा बार-बार बातों को बदला जा रहा है। मामला भी संदिग्ध प्रतीत हो रहा है । फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।