फतेहपुर : महीनों से बंद पड़ा हैण्डपम्प, पानी के लिए बेहाल हुए ग्रामीण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बकेवर देवमई विकासखंड के जगदीशपुर बकेवर मजरे पाहि गांव की महिलाओ का कहना है कि एक महीने से नल खराब पड़ा है सचिव और प्रधान से कई बार कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। ग्राम पंचायत में हैण्डपम्प मरम्मत और रिबोर के नाम पर लाखों रुपये अभी तक निकाले जा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों को पीने के पानी के लिये तरसना पड़ रहा है।

बूंद बूंद पानी के लिये भटक रहे ग्रामीण

नाम न छापने की शर्त पर महिलाओं ने बताया कि प्रधान दबंग प्रवत्ति का है जिससे हम लोग डरती हैं। जब से प्रधान बने है तब से अभी तक गांव में समस्याओं को देखने के लिये नही आये हैं। प्रधान की दबंगई के चलते ग्रामीण अपनी समस्याओं को बताने से खुले तौर पर कतराते हैं। इस बाबत ग्राम प्रधान से बात की गई तो कहा कि हैंडपंप का सामान उपलब्ध नही हो पा रहा था जिसके कारण इतना समय लग गया। जल्द ही हैण्डपम्प सही कराया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें