सिर्फ किस्से-कहानियों में देखे-सुने गए ये 5 खतरनाक जीव, असल जिंदगी में मचा देते तबाही, एक है भारतीय !

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

सोशल मीडिया पर एक एक्सपर्ट ने दुनिया के उन जीवों की लिस्ट जारी की है, जिसे मिथिकल क्रीचर कहा जाता है. इन जानवरों का असल में कोई अस्तित्व नहीं मिल पाया. सिर्फ किस्से-कहानियों के आधार पर इनकी चर्चा की जाती है. एक्सपर्ट ने बताया कि अगर ये जीव असल जिंदगी में मौजूद होते तो इंसानों के लिए धरती पर रह पाना काफी मुश्किल हो जाता. इसमें बिगफुट से लेकर लास्ट डायनासोर तक शामिल है. आज हम आपको ऐसे जीवों की पूरी लिस्ट बताने जा रहे हैं.

01यती : 1920 में चार्ल्स होवार्ड-बरी ने एवेरेस्ट की चढ़ान के दौरान बर्फ पर कुछ क़दमों के निशान देखे. ये निशान इंसानों के थे लेकिन काफी बड़े थे. आम इंसान के पैर इतने बड़े नहीं होते. उन्होंने इस निशान के आधार पर बताया कि ये पक्का स्नोमैन यति होंगे जो लोगों की नजर से दूर रहते हैं. इसके बाद 1951 में भी हिमालय के बर्फ में ऐसे ही बड़े पैरों के निशान देखे गए थे. हालांकि, आजतक किसी ने यति को नहीं देखा. इसकी तलाश आज भी जारी है.

02- बिगफुट : भारत के हिमालयन रीजंस में जहां यति का खौफ है. वहीं नॉर्थ अमेरिका में बिगफुट की तलाश सदियों से हो रही है. 19वीं सदी में बिगफुट के पैरों के 24 इंच लंबे निशान देखे जाने का दावा किया गया था. इसके बाद 1967 में कैलिफोर्निया में एक फिल्म मेकर ने अपने कैमरे में एक फुटेज कैद की, जिसे बिगफुट का बताया गया. समय-समय पर कई लोगों ने बिगफुट को देखने का दावा किया लेकिन आजतक किसी को इसका सबूत नहीं मिल पाया है.

03- चुपकाबरा : लैटिन अमेरिका में इस रहस्यमई जीव की चर्चा कई सदियों से की जा रही है. इये जीव लोगों का खून चूस जाता है, ऐसा कहा जाता है. मार्च 1995 में पुएर्तो रीको में आठ भेड़ मरी पाई गई. सबकी बॉडी से खून चूस लिया गया था. इसे इसी जीव का कारनामा बताया गया. इसके बाद 2016 में भी ऐसे ही जानवरों को मारने का पैटर्न देखने को मिला. हालांकि, अभी तक किसी ने इस जीव को देखा नहीं है. पर कहा जाता है कि ये एक छोटे भालू के आकार का है.

04- मोकेले-बेम्बे : इसे अफ्रीका का लोच नेस मॉन्स्टर कहा जाता है. इसे डायनासोर का रिश्तेदार कहा जाता है जो घने जंगलों में रहता है. ये कांगो नदी के किनारों के दलदल में रहता है, ऐसी अफवाह है. इनकी स्किन का रंग ग्रे होता है और इनकी गर्दन लंबी होती है. लोकल लोगों के मुताबिक़, ये हिपो और मगरमच्छ को खाते हैं. 1992 में एक जापानी फिल्म क्रू ने इसका एक वीडियो बनाया था. लेकिन उसमें इसकी साफ़ झलक नहीं मिल पाई. तब से कई लोग इसे ढूंढने के लिए आ चुके हैं और असफल हो चुके हैं.

05- लोच लेस मॉन्स्टर : स्कॉटलैंड के इस रहस्य्मयी जीव को आजतक किसी ने अपनी आंखों से नहीं देखा. हर बार गलती से ही इसकी झलक वीडियो या फोटो में कैद हो जाती है. यहां तक कि सिकी खोज के लिए सोनार रीडिंग और सैटेलाइट इमेजेस की मदद भी ली गई. 12 नवंबर को हघ ग्रे नाम के एक शख्स ने पानी में इसकी तस्वीर ली, जिसने लोगों का ध्यान खींचा. उसने बताया कि 45 फ़ीट लंबा ये जीव अचानक उसे दिखा. उसने इसकी फोटो ली लेकिन देखते ही देखते ये गायब हो गया.

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें