भास्कर समाचार सेवा
कोतवाली देहात : एमपीएस स्कूल में चौकीदार को कमरे में बंद और कस्बे में एक दूकान में नकब चोर लगभग पांच लाख रुपए का सामान चोरी कर ले गए। दोनों पीड़ितो ने घटना की तहरीर थाने में दी है। खटीमा-पानीपत निर्माणाधीन हाइवे पर शादीपुर के सामने एमपीएस ग्लोबल स्कूल संचालित है। मंगलवार की रात्रि तीन चोर स्कूल में घुस गए ।उन्होंने स्कूल में मौजूद चौकीदार नरेश को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद चोर स्कूल में रखें 10 बैटरे, सात कैमरे, माइक सेट, डी वी आर, एलसीडी, गैस सिलेंडर, इंडक्शन सहित लगभग 4 लख रुपए का माल चोरी करके ले गए। चौकीदार नरेश ने किसी प्रकार अपने कमरे से निकलकर घटना की सूचना विद्यालय के मालिक को दी। उधर कस्बा कोतवाली देहात में नजीबाबाद मार्ग पर मिलेनियम विद्यालय से आगे भारत ट्यूबवेल बोरिंग वर्कस के नाम से दूकान हैं। रात्रि में चोरो ने दूकान की पीछे की दीवार में नकब लगा दिया। चोर उसके बाद दूकान से तीन मोटर समरसेविल, पिलम्बर की टंकी का समान, तांबे का समान और एक बाईफाई चोरी करके ले गए। घटना की तहरीर विद्यालय के संचालक नवनीत कुमार और गांव लालपुर निवासी दूकान स्वामी तसलीम अहमद पुलिस को दे दी है। विघालय संचालक नवनीत कुमार के अनुसार जुलाई माह में भी विद्यालय में चोरी हो गई थी जिसमें एलसीडी और कैमरे की डीवीआर चोरी हो गई थी। इसके अतिरिक्त पिछले साल भी चोरी हुई थी। जिसमें चोर बैटरे चोरी करके ले गए थे। जो बाद में एक खेत में पड़े हुए मिले थे।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ 2025: कल सीएम योगी करेंगे परेड मैदान में तैयार हुए कैम्प कार्यालय का उद्घाटन
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश, देश