युद्ध जैसे हालात : हाई अलर्ट पर सभी लड़ाकू विमान

युद्ध जैसे हालात : हाई अलर्ट पर सभी लड़ाकू विमान के लिए इमेज परिणाम

वायुसेना ने अपने सभी लड़ाकू विमानों को अलर्ट पर रखा है। पायलटों से कहा गया है कि दो मिनट के अंदर उड़ान भरने के लिए तैयार रहें। विशेषज्ञों के मुताबिक इस तरह का अलर्ट संभावित युद्ध के समय में ही जारी किया जाता है। सूत्रों के मुताबिक, जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, देहरादून और धर्मशाला एयरपोर्ट से उड़ने वाली सभी फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है। सभी एयरपोर्ट को अलर्ट पर रखा गया है।

इसके पहले, सेना ने भारतीय वायुसीमा में घुसे पाकिस्तानी लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराया। पाकिस्तानी टीवी चैनल के मुताबिक, पाकिस्तान ने भी सीमा के पास वाले सभी एयरपोर्ट को अलर्ट पर रखा है। पाकिस्तान ने लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ्लाइटों को निरस्त कर दिया है।