अक्षय की ये एक्ट्रेस शादी से पहले हुई प्रेग्नेंट, इंस्टाग्राम पर बताई खुशखबरी

Akshay kumar And rajinikanth Actress Amy Jackson Is Pregnant 2.0 Actress announces her pregnancy on Social Media flaunts baby bump

साउथ के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत और एक्शन खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ में एक्ट्रेस रहीं एमी जैक्सन एक खास वजह से चर्चा में आ गई हैं । दरअसल, मां बनने वाली हैं। एमी जैक्सन ने खुद अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। बताते चले एमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर ये गुड न्यूज अपने फैंस को दी ।  बता दे इस  पोस्ट में वो अपने मंगेतर जॉर्ज पनइओतू   के साथ रोमांटिक पोज देती दिख रही हैं। सनसेट वाले बैकग्राउंड में जॉर्ज, एमी को बाहों में लेकर फोरहेड पर किस कर रहे हैं। वहीं फोटो में एमी का बेबी बंप साफ दिख रहा है।

https://www.instagram.com/p/BvqigfhhAi8/?utm_source=ig_embed

एमी ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘लंबे टाइम से मैं छत पर जाकर जोर-जोर से चिल्लाना चाहती थीं और आज वो दिन आ गया। मां बनने से अच्छा दिन और कोई नहीं हो सकता है। मैं तुम्हें पहले से ही दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करने लगी हूं। सबसे ज्यादा सच्चा और ईमानदारी वाला प्यार। लिटिल लिबरा हम तुमसे मिलने के लिए अब और इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।’

 

https://www.instagram.com/p/Br06S59AdYQ/?utm_source=ig_embed

एमी जैक्सन ने 1 जनवरी 2019 को अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पनइओतू (George Panayiotou) से इंगेजमेंट की थी। एमी ने अपनी सगाई की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। एमी ने लिखा था, ‘1 जनवरी 2019 जीवन में एक नए एडवेंचर की शुरुआत। मैं तुमसे प्यार करती हूं। मुझे दुनिया की सबसे खुश लड़की बनाने के लिए शुक्रिया।’

https://www.instagram.com/p/BsdTmG2A1rL/?utm_source=ig_embed

इन दोनों को लेकर खबरें आई थीं कि एमी और जॉर्ज 2020 में ग्रीस वेडिंग करने वाले हैं। हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं हुई है। जाहिर है एमी शादी से पहले मां बनने जा रही हैं और उन्होंने बड़े ही गट्स के साथ प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। कपल साल 2015 से रिलेशनशिप में है। जॉर्ज ब्रिटेन के अरबपति परिवार से आते हैं। एमी के मंगेतर ने 16 साल की उम्र में ही पिता का ग्रुप संभाल लिया था। जॉर्ज के पिता 3600 करोड़ रुपए के मालिक हैं।

एमी जैक्सन ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘मद्रासापत्तिनम’ से की थी। ये फिल्म हिट रही और इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले। बाद में एमी ने बॉलीवुड की तरफ रुख किया। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म प्रतीक बब्बर के साथ 2012 में ‘एक दीवाना था’ रही। बता दें, एमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।