
भास्कर समाचार सेवा
हापुड़। जल शक्ति मिशन पेयजल और स्वच्छता मिशन योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को लेकर जनपद में चलाई जा रही। पाइप लाइन पेयजल योजना के अंतर्गत गढ़मुक्तेश्वर एवं हापुड़ ब्लॉक के तीन गांव में 10 करोड़ रुपए की लागत से तीन ओवर हेड टैंक बनाने की स्वीकृति शासन के द्वारा प्रदान की गई है। आपको बता दें कि जनपद में जल शक्ति मिशन पेयजल और स्वच्छता मिशन के तहत पाइप लाइन पेयजल योजना का कार्य जोर शोर से चल रहा है। जिसका उद्देश्य है लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना। जिसके तहत गढ़मुक्तेश्वर एवं हापुड़ ब्लॉक के तीन गांवों मे 10 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने वाले तीन ओवरहेड टैंक तीन गांव के लोगों की प्यास बुझायेंगे। तीनों ओवरहेड टैंकों के निर्माण की स्वीकृति शासन से जल्द बनाने को लेकर प्रदान हो चुकी है।