वीर बाल दिवस पर निकाली यात्रा


यात्रा का बाज़ार में जगह-जगह जोरदार स्वागत

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। सिखों के दशम गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादो के पराक्रम को याद करते हुए। नगर सिख समाज व हिंदू धर्म के सामाजिक संस्थाओं द्वारा एक शोभायात्रा निकाली गई इसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया।
केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्रों की सहादत को याद किया जा रहा है। इसके चलते नगर के दनकौर रोड़ स्थित चेंबर की धर्मशाला से वीर गोविंद सिंह के चारों पुत्रों के बलिदान दिवस को याद कतरे हुए नगर के सिख धर्म के लोगों व नगर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा एक यात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ क्षेत्र विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। शोभा यात्रा का नगर में जगह-जगह व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया । यात्रा दनकौर तिराहे से विजयद्वार ,चौधरीबाड़ा, वेधवाड़ा, सब्जी मंडी, हनुमान चौक, कबाड़ी बाजार, बाजार माधोदास, होते हुए कायस्थ वाड़ा स्थित गुरुद्वारे पर समाप्त हुई । इस दौरान नगर के सभी समाजसेवी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें