सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग दिला रहा शपथ

लोगों को हादसे से बचाने के लिए प्राथमिकता के साथ किया जा रहा जागरूक: राहुल श्रीवास्तव

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। शासन के आदेश पर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग की टीम लगातार लोगों को जागरुक करने का कार्य करती हुई दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में देखा जा रहा है कि परिवहन विभाग के अधिकारी जगह-जगह लोगों को जागरूक करने के लिए उन्हें शपथ भी दिला रहे हैं। जिससे कि सड़क हादसों में कमी आए। हालांकि जागरूकता से हादसों में कमी आने की आशंका भी है। जानकारी के अनुसार बता दें कि सड़क हादसों से हो रही लोगों की मौत के बाद जहां प्रदेश सरकार काफी चिंतित दिखाई दे रही है। इसी उद्देश्य के चलते जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों को जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का किया कार्य किया जा रहा है। जहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़कों में हाथ पर पट्टीका लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं परिवहन विभाग की टीम द्वारा जनता को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के प्रयास भी करते हुए दिखाई दे रही है। एआरटीओ प्रशासन राहुल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के आदेश पर उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जनता को जागरूक करने के अलावा उन्हें गाइड लाइन भी दी जा रही है। इसी कड़ी में उन्हें जागरूकता के साथ-साथ शपथ भी दिलाई जा रही है और ड्रिंकिंग ड्राइविंग से लेकर ओवर स्पीड को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है। जहां स्कूल कॉलेजों और फैक्ट्री व्यवसाय केंद्र में परिवहन विभाग की टीम द्वारा लाइसेंस हेलमेट सीट बेल्ट ओवर स्पीड को लेकर जागरूक किया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि अगर ट्रैफिक नियमों का पालन कर अपने वाहन को चलाएंगे तो संभवत हादसों में हो रही मौतों से निजात भी मिलेगी और यह अभियान 31 जुलाई तक चलता रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें