पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक : विनोद मित्तल

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद। सन शाइन पब्लिक स्कूल फ़ज़लपुर तबेला मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चो ने बेल, आंवला,शीशम तथा लिपटिस के पेड़ लगाएं।विद्यालय के एमडी विनोद मित्तल ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय मे पेड़ो की महत्ता अत्यधिक बढ़गई है।उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा एवं वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए पेड़ लगाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के साथ साथ उसकी देखभाल करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बच्चो से आव्हान किया कि प्रत्येक बच्चा एक एक पेड़ लगाए तथा उसकी परवरिश की जिम्मेदारी ले जिससे कि पर्यावरण ठीक हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के एमडी विनोद मित्तल,प्रधानाचार्य आलोक अग्रवाल, प्रमोद मित्तल,माधवी वर्मा एवं बच्चो राघव, ईशु,आराध्य,अलिसा, सुनैना,फरहान,हिफजान,तिरिसा आदि बच्चो ने भाग लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें