किसान मसीहा की पुण्यतिथि पर जाट भवन में यज्ञ कर दी चौधरी साहब को श्रद्धाजलि

चौधरी साहब ने जीवनभर किसानों व कमेरे वर्ग के हितों में किए अनेक कार्य

भास्कर समाचार सेवा 

बागपत। किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री भारत सरकार की पुण्यतिथि के मोके पर जाट भवन बागपत परिसर में यज्ञ हवन कर संपन्न किसान मसीहा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यज्ञ कार्यक्रम के ब्रह्मा प्रसिद्ध आर्य समाजी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र आर्य और यज्ञमान, जिला जाट सभा अध्यक्ष देवेंद्र धामा रहे। पशोपरान्त किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के विचारों पर आधारित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जाट सभा बागपत देवेंद्र धामा ने कहा कि परम श्रद्वेय चौधरी चरण सिंह स्वतंत्र भारत की राजनीति में सुचिता और ईमानदारी के प्रतीक थे, चौधरी साहब ने जीवनभर किसानों व कमेरे वर्ग के हितों में अनेक कार्य किए साथ ही साथ किसान और कमेरे वर्ग को राजनीतिक रूप से जागरुक करते हुए अपने हको की लड़ाई लड़ने का रास्ता दिखाया एस अवसर पर प्रमुख रूप से महासचिव एडवोकेट गजेंद्र सिंह हेवा महिला विंग अध्यक्ष अंजू खोखर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनिवास नैन पूर्व महासचिव नगेन्द्र सिंह, कृष्णपाल बाघू जयवीर सिंह, नरेश प्रधान, विपिन धनकड, प्रमोद ठेकेदार, शीशपाल तोमर एड० राजकुमार ढाका, तेजपाल सिंह, ब्रह्मपाल तोमर, सहदेव सिंह, डॉ अमरपाल सिंह, बृजपाल सिंह, सोहनवीर तोमर, बृजपाल सिंह सोमपाल दांगी, प्रवीण काठा, विक्की चौधरी, अनिल राठी, सुरेंद्र निनाना, प्रमोद तेवतिया, संदीप चौधरी, यशपाल प्रधान, अमरवीर खोखर, समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहें।