
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गुजरात दौरे से पहले अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम के पास स्लम में रहने वाले 45 परिवारों पर बेघर होने का संकट आ गया है. अहमदाबाद नगर निगम ने 45 परिवारों को उनके रहने की जगह को खाली करने का नोटिस दिया है. इसी मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम नमस्ते ट्रंप का आयोजन होना है.
अहमदाबाद में निर्माण कार्य में लगे स्लम में रहने वाले करीब 200 परिवारों का कहना है कि उन्हें यहां से हट जाने के लिए कहा गया है. परिवारों का कहना है कि वे दो दशक से यहां रह रहे हैं और उन्हें यहां से ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम की वजह से हटाया जा रहा है. हालांकि, अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि नोटिस का ट्रंप के कार्यक्रम से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है.
पिछले 22 साल से रहने का दावा करने वाले शख्स तेजा मेडा के अनुसार नोटिस देने आए नगर निगम के अधिकारी ने हमें जल्द से जल्द से यह जगह खाली करने को कहा. उन्होंने हमसे कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति मोटेरा स्टेडियम आने वाले हैं ऐसे में वे चाहते हैं कि हम यहां से चले जाएं. उन्होंने बताया कि आज काम पर न जाने के लिए उन्हें पहले से सूचित कर दिया गया था क्योंकि उन्हें नोटिस रिसीव करने के लिए मौजूद रहने की आवश्यकता थी. मेडा ने यह भी कहा कि हम सभी निर्माण श्रमिक हैं और मजूर अधिकार मंच में पंजीकृत हैं. हम लोग बमुश्किल औसत रोज 300 रुपये कमा पाते हैं. मेडा मूल रूप से मध्यप्रदेश के झाबुआ के रहने वाले हैं और यहां निर्माण श्रमिक के रूप में काम करते हैं.
जिन 45 परिवारों को अहमदाबाद नगर निगम एस्टेट्स और टाउन डेवलपमेंट विभाग की तरफ नोटिस दिया गया है वे उन 65 परिवारों में शामिल हैं जो मोटेरा स्टेडियम से करीब 1.5 किलोमीटर दूर रहते हैं. दाहोद के रहने वाले 24 वर्षीय पंकज दामोर का कहना है कि अधिकारियों ने उनसे कहा कि तुम लोगों का जहां मन करें वहां चले जाओ. पंकज दामोर का कहना है कि हर परिवार में कम से कम 4 लोग हैं, इतने कम समय में वे सभी लोग कहा जाएंगे?
अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को इंदिरा ब्रिज से जोड़ने वाली सड़क के साथ एक दीवार बना रहा है, ताकि झुग्गी बस्तियों वाले क्षेत्र को छुपाया जा सके. नागरिक निकाय जिस दीवार निर्माण कर रहा है वह आधे किलोमीटर से ज्यादा लंबी और छह से सात फीट ऊंची है. इसे अहमदाबाद हवाई अड्डे से गांधीनगर की ओर जाने वाली सड़क पर सौंदर्यीकरण अभियान के तहत मोटेरा में सरदार पटेल स्टेडियम के आस-पास बनाया जा रहा है.
अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अनुमानित 600 मीटर की दूरी पर झुग्गी बस्तियों को छुपाने के लिए 6-7 फीट ऊंची दीवार बनाई जा रही है. यहां पर पौधारोपण अभियान भी चलाया जाएगा. 500 से ज्यादा कच्चे मकानों में रहने वाली 2500 की आबादी दशको पुराने देव सरन या सरनियावास झुग्गी बस्तियों के क्षेत्र का हिस्सा हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के तीन घंटे के दौरे के दौरान उन्हें अहमदाबाद स्वच्छ और सुंदर लगे इसके लिए हर संभव कोशिश हो रही है. झुग्गियां छिपाने के लिए दीवार खड़ी की जा रही हैं. मोटेरा स्टेडियम के पास स्लम में रहने वाले 45 परिवारों को उनके रहने की जगह को खाली करने का नोटिस दिया गया है. अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने एयरपोर्ट सर्किल पर मौजूद पान की तीन दुकान सील कर दी है. दुकानदारों से कहा गया है कि अगर सील खोली तो उन पर ऐक्शन लिया जाएगा.
ट्रंप के रास्ते में कुत्ते, नीलगाय न आएं इसका भी विशेष प्रबंध हो रहा है. पशुपालन विभाग ने इसके लिए एक विशेष बैठक भी बुलाई थी. कुत्तों को वीवीआईपी रूट से करीब 5 दिनों तक कैसे दूर रखा जाए, इसकी प्लानिंग हुई. अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन और मवेशी और कुत्ते के उपद्रव नियंत्रण विभाग इसके लिए विशेष दस्ता तैयार करेगा.