घर व दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पांच वारदातों का खुलाशा

चोरीशुदा एक एलसीडी व तीन मोबाइल फोन बरामद

भास्कर समाचार सेवा

पानीपत। सीआईए टू की टीम ने घर व दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों की पहचान सुनील पुत्र पालेराम निवासी ददलाना व सन्नी पुत्र रमेश निवासी हरिसिंह कालोनी पानीपत के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों से चोरी की पांच वारदातों का खुलाशा हुआ है।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि सोमवार को उनकी टीम गश्त के दौरान जीटी रोड पर बस अड्डे के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक एलसीडी लेकर तहसील कैंप की और से गंदा नाला रोड होते हुए स्काई लार्क की तरफ आ रहे है। एलसीडी चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर एलसीडी सहित दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान सुनील पुत्र पालेराम निवासी ददलाना व सन्नी पुत्र रमेश निवासी हरिसिंह कालोनी पानीपत के रूप में बताते हुए एलसीडी व तीन मोबाइल फोन 21 दिसम्बर की रात भैसवाल रोड पर एक मोबाइल की दुकान से चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना तहसील कैंप में दीपक पुत्र सुरेंद्र निवासी भावना चौक तहसील कैंप की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने चोरी की चार अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना तहसील कैंप थाना औद्योगिक सेक्टर 29 व थाना सेक्टर 13/17 में मुकदमें दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने व शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए दोनों आरोपियों ने चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। दोनों आरोपी चोरीशुदा एलसीडी व मोबाइल फोन को बेचने की फिराक में सोमवार को ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा एक एलसीडी व तीन मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

आरोपियों से चोरी की निम्न वारदातों का खुलाशा हुआ :

  1. दोनों आरोपियों ने मिलकर 21 दिसम्बर की रात भैसवाल रोड पर साई कम्युनिकेशन मोबाइल की दुकान में एग्जॉस्ट फैन के रास्ते घूसकर एक एलसीडी व तीन मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। थाना तहसील कैंप में दीपक निवासी भावना चौक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
  2. दोनों आरोपियों ने मिलकर जनवरी में फलौरा चौक के नजदीक दलबीर कोलोनी में एक कमरे से एक मोबाइल फोन व 5 हजार रूपए चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में राजेंद्र निवासी द्वारीकापुरी भदोई यूपी हाल दलबीर कालोनी पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
  3. दोनों आरोपियों ने मिलकर 20 अगस्त की रात विकाश नगर तहसील कैंप में एक मकान से एक मोबाइल फोन व पर्स से 2 हजार रूपए चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। थाना तहसील कैंप में मोहित निवासी बिलोना असंध करनाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
  4. दोनों आरोपियों ने मिलकर 20 अगस्त की रात सेक्टर 13/17 में रात के समय एग्जॉस्ट फैन के रास्ते सैलून में घूसकर एलईडी, डीवीआर, एक मोबाइल फोन व करीब 70 हजार रूपए चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। थाना सेक्टर 13/17 में पूजा पत्नी पुनीत निवासी सेक्टर 4 की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
  5. दोनों आरोपियों ने मिलकर 12 जून की रात गांव पसीना कला में एक मकान से एक मोबाइल फोन व 11 हजार रूपए चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में सुरजीत निवासी विश्वनाथ खेड़ा उन्नाव यूपी हाल किरायेदार गांव पसीना कला पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें