अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चला रहे धरे गए दो आरोपी

शहजाद अंसारी
बिजनौर। पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चला रहे दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। साथ ही मौके से छह तमंचे तथा तीन अर्द्धबने तमंचे बरामद किए हैं।
पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि थाना कोतवाली शहर पुलिस ने बेगावाला चौकी क्षेत्र के जंगल में अवैध हथियान बनाने की फैक्ट्री चला रहे दो लोगों को बुधवार को गिरफ्रतार कर लिया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम थाना क्षेत्र के ग्राम बुरहानुददीनपुर निवासी समून पुत्र वाजिद तथा फरमान पुत्र इदरीश अहमद बताया। पुलिस ने उसके पास से पांच 12 बोर, एक 315 बोर के तमंचे, एक जिंदा कारतूस, तीन अर्द्धबने तमंचे बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार पकड़े गए दोनों अभियुक्त शातिर हैं समून पर आठ मुकदमें तथा फरमान पर पांच मुकदमे दर्ज है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें